15.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरवाजे पर बारात आते ही बहाने बना आशिक के साथ लड़की हुई फरार

थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की देर रात पबड़ा से बरात लड़की के दरवाजे पर पहुंचते ही दुल्हन बहाने बना कर घर से निकल गयी. जहां से वह अपने प्रेमी के साथ भाग निकली.

विभूतिपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की देर रात पबड़ा से बरात लड़की के दरवाजे पर पहुंचते ही दुल्हन बहाने बना कर घर से निकल गयी. जहां से वह अपने प्रेमी के साथ भाग निकली. ग्रामीणों ने सामाजिक प्रतिष्ठा बचाने के ख्याल से लापता दुल्हन की छोटी बहन से दूल्हे की शादी रचा दी. इसके बाद बरात सहित दूल्हा- दुल्हन को विदा किया गया. जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी. पुलिस लापता लड़की को हिरासत में लेकर थाना लाकर कर आवश्यक पूछताछ शुरू की. घटना के संबंध में बताया जाता है कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की देर रात रोसड़ा थाना क्षेत्र के पबड़ा गांव से बरात आनी थी. लड़की पक्ष के लोग रीति- रिवाज के साथ दुल्हन को लेकर पूजा-पाठ करने के बाद रात में शादी की तैयारी पूरी कर चुके थे. परंतु जैसे ही बरात पहुंचने की जानकारी मिली लड़की घर से शौच करने के बहाने निकल गयी. गांव के ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी. सारी रात उसके साथ रही. दूसरी ओर दुल्हन के परिजन लड़की को खोजने के लिए परेशान होते रहे. जानकारी नहीं मिलने पर सामाजिक प्रतिष्ठा को बचाने के लिए लापता दुल्हन की छोटी बहन से दूल्हे का विवाह कराया गया. इसके बाद जानकारी मिली कि लड़की किसी जगह पर है. जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लड़की को हिरासत में लिया. पूछताछ के लिए थाना लाया. पूछताछ जारी है. लड़की पक्ष के लोगों द्वारा थाने में आवेदन देकर कथित प्रेमी पर कार्रवाई करने की मांग गयी है. प्रभारी थानाध्यक्ष सह अपर थानाध्यक्ष संगीता कुमारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. शनिवार की सुबह 112 की टीम ने लड़की को बरामद कर लिया है. आवश्यक पूछताछ चल रही है.

फरार दुल्हन के भाई ने दर्ज करायी प्राथमिकी

विभूतिपुर : दरवाजे पर बरात आने के बाद फरार हुई दुल्हन के मामले में लड़की के भाई ने थाने में आवेदन दिया है. इसमें गांव के ही तीन लोगों को आरोपित किया गया है. आवेदन में कहा गया है कि उसकी बहन की शादी के लिए रोसड़ा थाना क्षेत्र से बरात आने वाली थी. गांव के ही एक युवक सामाजिक प्रतिष्ठा हनन करने के लिए उसकी बहन को झांसे में ले लिया. पिस्टल के बल पर उठाकर भाग लिया है. जानकारी देने पर आरोपित युवक के माता और पिता गालीगलौज व मारपीट करने पर उतारू हो गये. आवेदन में अपनी बहन के साथ दुर्व्यवहार की आशंका जताते हुए न्याय की गुहार लगाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें