हसनपुर के परोरिया में ट्रक की ठोकर से बच्ची की मौत
थाना क्षेत्र से गुजरने वाले रोसड़ा-सिंघिया पथ स्थित परोरिया गांव में ट्रक की ठोकर से बच्ची की मौत हो गई.
हसनपुर : थाना क्षेत्र से गुजरने वाले रोसड़ा-सिंघिया पथ स्थित परोरिया गांव में ट्रक की ठोकर से बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की पहचान परोरिया पंचायत के वार्ड 11 निवासी शंभू पासवान की 10 वर्षीय पुत्री राधा कुमारी के रूप में बतायी गयी है. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि राधा अपने घर के पास ही खेल रही थी. इसी बीच तेज गति से आ रहे ट्रक ने बच्ची को ठोकर मार दी. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोग बच्ची को लेकर इलाज के लिए अस्पताल ले गये. परंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर हसनपुर के अपर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है