बिथान के पचरुखी में पानी भरे गड्ढे में डूबने से बच्ची की मौत
प्रखंड के पचरुखी गांव के पास पानी भरे गड्ढे में डूबने से 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. यह घटना शनिवार की दोपहर हुआ. मृत बच्ची की पहचान विजय सदा की पुत्री सत्या कुमारी के रूप में हुई है.
बिथान : प्रखंड के पचरुखी गांव के पास पानी भरे गड्ढे में डूबने से 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. यह घटना शनिवार की दोपहर हुआ. मृत बच्ची की पहचान विजय सदा की पुत्री सत्या कुमारी के रूप में हुई है. बताया गया है कि बच्ची घर से निकल कर गड्ढे के पास चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी काटने गयी थी. जहां मिट्टी काटने के दौरान ही उसका पांव फिसल गया. जिससे वह गहरे पानी में चली गयी. इसके बाद वह काफी देर तक घर नहीं लौटी. परिजनों ने खोजबीन शुरू की. तभी पानी भरे गड्ढे में बच्ची डूबी मिली. काफी देर होने कारण उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष जवाहर लाल राम ने लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है