नीलगाय के शिकार में फायरिंग से बच्ची जख्मी
लोगों के द्वारा की गई फायरिंग में मवेशी के लिए चारा काट रही एक 12 वर्षीय बच्ची गंभीर रुप से जख्मी हो गई.
समस्तीपुर. जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढ़िया असाधर गांव में रविवार को नीलगाय का शिकार करने पहुंचे कतिपय लोगों के द्वारा की गई फायरिंग में मवेशी के लिए चारा काट रही एक 12 वर्षीय बच्ची गंभीर रुप से जख्मी हो गई. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उसे आनन-फानन में इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी की पहचान डढ़िया असाधर गांव के ही मो. वकील के पुत्री 12 वर्षीय तवस्सुम के रुप में बताई गई है. इधर, स्थानीय ग्रामीणों से घटना की जानकारी मिलने के बाद दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को डढ़िया असाधर गांव में कुछ लोग नीलगाय का शिकार कर रहे थे. इस दौरान कतिपय लोगों के द्वारा की गई फायरिंग में मवेशी के लिए चारा काट रही पीड़िता जख्मी हो गई. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि अस्पताल में इलाजरत जख्मी का बयान दर्ज कर लिया गया है. आरोपित की पहचान कर जल्द आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि अस्पताल में इलाजरत जख्मी के हालत में सुधार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है