जलाभिषेक कर लौट रही युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, प्राथमिकी

विद्यापतिधाम उगना महादेव मंदिर से बुधवार को जलाभिषेक कर घर लौट रही अकेली युवती के साथ जबरन दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 10:50 PM

विद्यापतिनगर : विद्यापतिधाम उगना महादेव मंदिर से बुधवार को जलाभिषेक कर घर लौट रही अकेली युवती के साथ जबरन दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद पीड़ित युवती को इतना डराया- धमकाया कि तब वह शोर-शराबा करने से सहम गयी. परिणाम स्वरूप सामूहिक दुष्कर्म का यह मामला उसके घर पहुंचने पर जंगल की आग की तरह फैल चुकी. घटना को लेकर पीड़िता की मां ने पुलिस को आवेदन देकर आरोपित को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की गुहार लगायी है. बताया गया है कि विद्यापतिधाम क्षेत्र के पड़ोस वाले एक गांव की युवती रोज की तरह बुधवार को जलाभिषेक करने उगना महादेव मंदिर गयी थी. जलाभिषेक कर जब वह अपने घर लौट रही थी. तभी धाम क्षेत्र के निवासी दो युवकों ने युवती को जबरन एक मंदिर के पीछे स्थित घने झाड़ी में ले गये. जहां बारी-बारी से दोनों युवकों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया. वारदात के बाद आरोपित युवकों ने जान मारने की धमकी दे पीड़िता को काफी डरा दिया. इससे वह उस समय शोर-शराबा नहीं कर सकी. इससे घटना की जानकारी थोड़ी देर बाद प्रकाश में आयी. घटना में युवती द्वारा पहचाने गये दोनों युवक को आरोपित किया गया है. घटना के प्रकाश में आते ही पूरा धाम क्षेत्र शर्मसार हो गया है. आरोपित धाम परिसर के निवासी बताये जाते हैं. घटना को लेकर एसएचओ फिरोज आलम ने बताया है कि पीड़िता की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं, गुरुवार को फोरेंसिक टीम ने घटना की जांच की है. इधर, पीड़िता की मेडिकल जांच करायी जा रही है. आरोपित दोनों युवक फरार हैं. एसएचओ ने बताया कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने में पुलिस जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version