कुत्ता काटने से जख्मी स्कूली छात्रा की मौत
थाना क्षेत्र के चोचाही भरपुरा में आवारा कुत्ते का आतंक बढ़ा हुआ है.
विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के चोचाही भरपुरा में आवारा कुत्ते का आतंक बढ़ा हुआ है. कुत्ते ने चोचाही भरपुरा वार्ड 13 निवासी मनोज कुमार राय की नौ वर्षीय पुत्री स्कूली बच्ची रेशम कुमारी को मंगलवार की संध्या काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इलाज के लिए समस्तीपुर ले जाने के दौरान रास्ते में रेशम की मौत हो गई. घटना के संबंध में बच्ची की माता सावित्री देवी ने बताया कि उसकी दो पुत्रियों में मौसम से रेशम छोटी थी. रेशम उत्क्रमित मध्य विद्यालय चोचाही भरपुरा की दूसरे कक्षा की छात्रा थी. रेशम मंगलवार को शाम करीब 4:00 बजे अपने छत पर पतंग उड़ा रही थी. इसी में पतंग हाथ से छूट गया. घर से करीब 100 मीटर दूरी पर एक खेत में जाकर गिरा. वहीं पतंग लाने के लिए रेशम गई. जहां चार की संख्या में आवारा कुत्ते बैठे हुए थे जो रेशम को घेर लिया. उसे शरीर पर वार करते हुए गर्दन पकड़ लिया. बच्ची की शोर सुनकर जब तक लोगों ने वहां पहुंचे तब तक गर्दन में काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. लहूलुहान कर दिया था. तत्काल उसे स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया. लेकिन, गंभीर अवस्था देखकर चिकित्सक ने समस्तीपुर ले जाने की सलाह दी. समस्तीपुर ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है