कोचिंग करने जा रही छात्राओं से छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के रोहुआ खानपुर गांव से पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि आरोपित को रोहुआ खानपुर गांव से गिरफ्तार कर न्यायालय में सुपुर्द किया गया है.
वारिसनगर : थाना क्षेत्र के रोहुआ खानपुर गांव से पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि आरोपित को रोहुआ खानपुर गांव से गिरफ्तार कर न्यायालय में सुपुर्द किया गया है. इन्होंने बताया कि गत पांच जून को एक गांव के अभिभावकों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें डरसुर गांव के किशोर पर लड़कियों के साथ छेड़खानी व मारपीट करने का आरोप लगाया था. आवेदन में कहा गया था कि जब इसकी शिकायत लेकर अभिभावक उसके दरवाजे पर गये, तो आरोपी के परिजनों ने डरा-धमका कर भगा दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में आरोपित के साथ-साथ उसके माता-पिता को भी आरोपित किया गया था. बताते चलें कि विगत पांच जून को अभिभावकों ने महिला थाना से लेकर पुलिस अधीक्षक तक गुहार लगाई थी. इसमें स्थानीय थाना द्वारा शिकायत नहीं लेने की बातें कही थी. उनका आरोप था कि गांव की चार बच्चियां घर से एक किलोमीटर दूर इंटर का कोचिंग करने जाया करती है. इसी दौरान आरोपी लड़कियों के साथ अश्लील हरकत व छेड़छाड़ करता रहता है. वहीं, पांच जून की सुबह जब लड़कियां कोचिंग कर वापस लौट रही थी, तो आरोपी ने छेड़खानी की. वहीं विरोध करने पर आरोपी ने लड़कियों के साथ मारपीट की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है