छात्राओं से छेड़खानी, विरोध करने पर मारपीट

वारिसनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार सुबह गांव के ही असामाजिक तत्वों ने कोचिंग से लौट रही चार छात्राओं के साथ छेड़खानी की. इस दौरान छात्राओं के विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 11:56 PM

समस्तीपुर: वारिसनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार सुबह गांव के ही असामाजिक तत्वों ने कोचिंग से लौट रही चार छात्राओं के साथ छेड़खानी की. इस दौरान छात्राओं के विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया. पीड़िता के परिजनों ने पहले स्थानीय पुलिस थाना में इसकी शिकायत की. लेकिन, तत्काल कार्रवाई नहीं होने पर लोग क्षुब्ध हो गये. पुलिस अधीक्षक कार्यालय और महिला थाना में गुहार लगाई है. पीड़ित सभी छात्राएं इंटर की बताई गई है. परिजनों ने बताया कि गांव की चार छात्राएं सुबह साइकिल से करीब एक किलोमीटर दूर कोचिंग में पढ़ाई के लिए जाती है. इस दौरान पिछले पांच दिनों से एक युवक रास्ते में छात्राओं को रोककर छेड़खानी का प्रयास कर रहा था. बुधवार सुबह कोचिंग से लौटते वक्त छात्राओं रास्ते में घेर लिया और छेड़खानी करने लगा. जब छात्राओं ने उसका विरोध किया तो सभी को मारपीट कर जख्मी कर दिया. घर आकर पीड़ित छात्राओं ने अपने परिजनों से शिकायत की. पीड़िता के परिजन आरोपित युवक के घर शिकायत लेकर पहुंचे. जहां आरोपित ने डरा घमका कर भगा दिया. इसके बाद स्थानीय पुलिस से शिकायत की. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version