विद्यापतिनगर : सूबे के मंत्री व सरायरंजन के विधायक विजय कुमार चौधरी ने रविवार को क्षेत्र भ्रमण कर लोगों का हाल जाना. इस दौरान कलीमी नगर गांव में आयोजित अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में वे शामिल हुए. जहां उन्होंने लोगों से मुखातिब होते हुए कहा कि हम सभी मिलकर सामाजिक सद्भाव को आगे बढ़ने का काम करें. कहा कुछ लोग समाज को खंडित करने के प्रयास में जुटे हैं. ताकि बिहार को बदनाम किया जा सके. उन्होंने सूबे के मुखिया नीतीश सरकार की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार सबका साथ सबका विकास में जुटी है. सरायरंजन में विकास के बहुआयामी कार्य प्रगति पर है. सड़क,स्वास्थ्य,शिक्षा में आमूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है. जरूरत है समाज मे भाईचारे को पंख लगाने की. इस दौरान प्रखंड जदयू अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह टुनटुन दर्जनों कार्यकर्त्ता के साथजुटे रहे. कलीमी नगर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष असरफ अंसारी, जिला अध्यक्ष अताउर रहमान मौजूद थे. बैठक में प्रखंड उपाध्यक्ष, महासचिव व पंचायत अध्यक्ष का मनोनीत किये गये. इसमें उपाध्यक्ष महमूद आलम शबनम,आशिक अंसारी, महासचिव दिलशाद अंजुम, सचिव मो. साबिर, मो. अख्तर, मो. जुबेर मनोनीत हुए. वहीं पंचायत अध्यक्ष के रूप में सोठगामा में नाजिर, कांचा में मजहर हुसैन, मनियारपुर में मो. जाकिर, सिमरी में मो. शौकत, बंगराहा में एजाज, गढ़सिसई में परवेज, मऊ उत्तर में मो. नैयाज, मऊ दक्षिण में मो. मोईन को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोनीत किया गया. इस तरह शेरपुर के लिए मो. मुर्तुजा, बालकृष्णपुर मड़वा में मो. हैदर, साहिट में मो. किसमत, बाजितपुर में मो असलम हरपुर बोचहा में मो. जावेद को अध्यक्ष बनाया गया. मौके पर हैदर,गुड्डू, अनबर, जावेद,मौलाना नौशाद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है