समस्तीपुर : मुसरीघरारी थानाक्षेत्र के गंगापुर रोड में अकलू चौक के समीप शनिवार रात सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घुरलख वार्ड 31 निवासी स्व शिवनारायण मिश्रा के 49 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार मिश्रा के रूप में बताई गई है. शनिवार सुबह पुलिस मृतक का शव कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. इधर, घटना के संबंध में मृतक के भाई मुकेश कुमार ने बताया कि सुजीत एक बाइक एजेंसी में महाप्रबंधक थे. शुक्रवार शाम ताजपुर स्थित एक बाइक एजेंसी से अपने घर लौट रहे थे. इस क्रम में गंगापुर रोड में अकलू चौक के समीप किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों को घटना की जानकारी मिली. परिजनों ने आनन- फानन में जख्मी को शहर के एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. इधर, घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मचा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है