बाबा गंडकीनाथ मंदिर से माता पार्वती के गहने की हुई चोरी

Goddess Parvati's jewelery stolen from temple

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 11:31 PM

रोसड़ा: शहर के प्रसिद्ध बाबा गंडकी नाथ मंदिर परिसर से अज्ञात चोर ने लाखों मूल्य के गहने एवं दान पेटी से नगदी की चोरी कर लिया. यह घटना बीती रात की है. वारदात देने का मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद है. घटना का पता तब चला जब शनिवार की अहले सुबह जलाभिषेक करने श्रद्धालु गण मंदिर परिसर पहुंचे. श्रद्धालुओं ने देखा कि दान पेटी का ताला टूटा हुआ है और उससे दान के सारे रुपये पैसे गायब हैं. उसके बाद जब श्रद्धालु गर्भगृह में प्रवेश किया तो देखा कि माता पार्वती के प्रतिमा कक्ष का ताला तोड़कर माता के पहने सारे गहने गायब हैं. चोरों ने सोने के नथिया, मांगटिका, कर्णफुल, गले का हार, मंगलसूत्र, पायल एवं बिछिया गायब कर दिए. इस संबंध में बाबा गंडकीनाथ धाम सेवा समिति के अध्यक्ष मनीष कुमार सहनी उर्फ छोटू ने बताया कि माता पार्वती के गहने श्रद्धालुओं ने श्रद्धा पूर्वक दान स्वरूप दिए थे. जिसकी कीमत लाखों में होगी. वह सारे गहने चोरों ने गायब कर दिया. दान पेटी में भी अनुमानतः पच्चास हजार रुपए के करीब होंगे. घटना का जब सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो पता चला कि मंदिर के मुख्य द्वार से एक युवक प्रवेश किया है, जो गले में मफलर एवं पीट्टू बैग लिए पैर में चप्पल पहने गर्भ गृह में प्रवेश कर घटना को अंजाम दे रहा है. समिति के सदस्यों ने इस चोरी की घटना से संबंधित थाने को आवेदन दिया है. थाने की पुलिस मंदिर परिसर पहुंचकर घटना की छानबीन की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरों की खोजबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version