समस्तीपुर में स्वर्ण व्यवसायी सह भाजपा नेता की सरेराह हत्या, अब तक पुलिस के हाथ खाली
बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा नेता को सिरोपट्टी गांव स्थित उसके घर पर चढ़ कर गोली मारी है. भाजपा नेता को बचाने में उनके कर्मी दिलीप को भी गोली लग गयी है. लेकिन वह खतरे से बाहर बताये जाते हैं. उनको लोगों ने निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
समस्तीपुर. समस्तीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के इलमासनगर में भाजपा नेता सह स्वर्ण व्यवसायी रघुवीर स्वर्णकार (48) को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया है. इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. घटना शनिवार को देर शाम की बतायी जा रही है. बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा नेता को सिरोपट्टी गांव स्थित उसके घर पर चढ़ कर गोली मारी है. भाजपा नेता को बचाने में उनके कर्मी दिलीप को भी गोली लग गयी है. लेकिन वह खतरे से बाहर बताये जाते हैं. उनको लोगों ने निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
प्रियंका ज्वेलर्स के मालिक थे रघुवीर
घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश उससे जेवर वाला बैग भी छीन ले गए हैं. हालांकि उस बैग में कितना जेवर और कैश था, इसका अभी अंदाजा नहीं लगाया जा सका है. मृत भाजपा नेता जिला भाजपा कार्यसमिति के सदस्य के साथ मंडल प्रभारी भी थे. उनका इलमासनगर चौक पर प्रियंका ज्वेलर्स नाम की ज्वेलरी दुकान है.
दो बाइक पर सवार चार युवक वहां पहुंचे थे
घटना को लेकर जख्मी कर्मी दिलीप का बताना है कि शाम करीब पौने आठ बजे दुकान बंद एक ही बाइक से घर पहुंचे थे. दिलीप बाइक चला रहा था. दरवाजे पर पहुंचने के बाद बाइक से उतरकर भाजपा नेता जैसे ही घर पर लगी फटकी खोलने लगे, दो बाइक पर सवार चार युवक वहां पहुंचे. उनपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
भाजपा नेता को सीने में दो गोली लगी
भाजपा नेता को सीने में दो गोली लगी और वे वहीं पर गिर गए.उनको बचाने के लिए दिलीप बदमाशों से भिड़ गया, लेकिन बदमाशों ने उसे भी गोली मार दी. गोली दिलीप के बांये हाथ की हथेली में लगी. इसके बाद बदमाश जेवर वाला बैग लेकर फरार हो गए. गोली की आवाज पर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे.
जांच में जुटी पुलिस पर अब अब तक हाथ खाली
लोगों ने तत्काल भाजपा नेता को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. डॉक्टरों के उन्हें मृत घोषित करते ही उनके समर्थक शव लेकर गांव निकल गए. इधर, घटना की खबर पर दल बल के साथ पहुंचे स्थानीय थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती मामले की छानबीन में जुट गए हैं. अबतक पुलिस के हाथ खाली हैं.