थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में स्नैचरों ने आधा दर्जन महिलाओं के गले से उड़ायी सोने की चेन

स्नेचर गिरोह अब मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं काे भी निशाना बना रहे हैं. सावन की पहली सोमवार को शहर के थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में दर्शन पूजन के लिए गयीं करीब आधा दर्जन से अधिक महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन उड़ा ली

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 11:46 PM

समस्तीपुर: स्नेचर गिरोह अब मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं काे भी निशाना बना रहे हैं. सावन की पहली सोमवार को शहर के थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में दर्शन पूजन के लिए गयीं करीब आधा दर्जन से अधिक महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन उड़ा ली. मंदिर परिसर में दिनभर सिलसिलेवार एक के बाद एक चेन स्कैचिंग की वारदातें होती रही और पुलिस -प्रशासन मूकदर्शन बनी रही. जबकि, सोमवार को मंदिर के अंदर और बाहर चप्पे-चप्पे पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस बल और विशेष सशस्त्र पुलिस के जवान चौकसी बरत रहे थे. मंदिर परिसर के अंदर और बाहर 16 दंडाधिकारी, 18 पुलिस पदाधिकारी और पांच दर्जन से अधिक महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों कि ड्यूटी लगाई थी. इसके अलावा मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे से भी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी रखी जा रही थी. इसके बावजूद स्नैचरों ने पुलिस- प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाकर सिलसिलेवार घटनाओं को अंजाम देते रहे. इससे प्रतीत होता है कि या तो बदमाशों काे पुलिस-प्रशासन का कोई खौफ नहीं है या पुलिस प्रशासन की चौकसी और घेराबंदी विफल है. ज्ञातव्य हो कि पूर्व में भी शहरी इलाके में चेन स्नैचिंग की घटनाएं होती रही है. बदमाशों का पता लगाने में पुलिस विफल है. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि मंदिर परिसर में आसपास सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. जल्द ही बदमाशों की पहचान की जायेगी.

पीड़ित महिलाओं ने की शिकायत

शहर के थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में सोमवार को पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाकर स्नैचरों ने करीब आधा दर्जन से अधिक महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन उड़ा ली. इस बाबत पीड़ित महिलाओं ने नगर थाना में इसकी शिकायत की है. पीड़ित नगर थाना क्षेत्र के मगरदही खरीदाबाद मोहल्ला के श्याम किशोर की पत्नी अवंतिका कुमारी ने बताया कि वह सोमवार को जलाभिषेक और दर्शन पूजन के लिए अपने छोटे बच्चे को साथ में लेकर थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर पहुंची. मंदिर परिसर के अंदर ही किसी ने गले से सोने की चेन उड़ा ली. उसकी कीमत करीब एक लाख रुपये बतायी है. इसी तरह उजियापुर पतैली गांव के पुष्पांजलि कुमारी, धर्मपुर बांदे के सत्यम कुमार पाण्डेय की पत्नी नेहा कुमारी, बीआरबी काॅलेज रोड के आर्यन राज की पत्नी श्याति प्रिया, आदर्शनगर मुहल्ला के मुरारी कुमार की पत्नी प्रियंका कुमारी, बारह पत्थर मुहल्ला के आसित कुमार सिंह की पत्नी रेखा कुमारी समेत अन्य कई महिलाओं ने स्थानीय पुलिस से मंदिर परिसर में हुई अपनी अपनी चेन स्नैचिंग की शिकायत की है. इंद्रनगर धर्मपुर के रहने वाले मनीष कुमार ने बताया कि उनकी मां और भाभी थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए पहुंचीं. जहां मंदिर परिसर के अंदर बदमाशों ने उसकी भाभी के गले से सोने की चेन काट ली. हलांकि, उसी वक्त पीछे से कुछ महिलाओं ने गले में चेन गिरता हुआ देख लिया और तुरंत बता दिया. बदमाशों की पहचान नहीं हुई. बताया जा रहा है कि मंदिर के नजदीक घूम रहे स्नैचरों ने करीब दस से बाहर लाख रुपये मूल्य के सोने की चेन उड़ा ली. हालांकि, थानेश्वर मंदिर प्रबंध कमेटी की ओर से सावन सोमवारी की भीड़ को देखते हुए पहले ही श्रद्धालुओं को महंगे आभूषण के साथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए नहीं आने की अपील की गई थी.

बाइक सवार झपट्टामार बदमाशों ने कातिब से एक लाख उड़ाया

नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित एसबीआई मेन ब्रांच के समीप सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने रजिस्ट्री आफिस के एक कातिब के झोले में रखा एक लाख रुपये उड़ा लिया. इस बाबत सरायरंजन थाना क्षेत्र के जितवारपुर कुम्हिरा निवासी धीरेन्द्र लाल कर्ण ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की. स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पीड़ित ने बताया कि वह समस्तीपुर रजिस्ट्री आफिस में कातिब का काम करते हैं. सोमवार को एक ग्राहक के एक लाख रुपये लेकर चालान के लिए एसबीआई मेन ब्रांच पहुंचा था. बैंक शाखा के पास ही एक बाइक पर सवार दो बदमाश हाथ से रुपये का झोला लेकर भाग निकला. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जारी है. घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version