रेलकर्मी के मकान में ताला तोड़कर 25 लाख रुपये मूल्य के स्वर्ण आभूषण व कई कीमती सामान चोरी

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर मसलन चौक के समीप बदमाशों ने एक रेलकर्मी के मकान में ताला तोड़कर लाखों रुपये मूल्य के स्वर्ण आभूषण, नकद व कीमती सामान चोरी कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 10:58 PM
an image

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर मसलन चौक के समीप बदमाशों ने एक रेलकर्मी के मकान में ताला तोड़कर लाखों रुपये मूल्य के स्वर्ण आभूषण, नकद व कीमती सामान चोरी कर लिया. इस बाबत शुक्रवार को पीड़ित गृहस्वामी जितवारपुर मसलन चौक वार्ड 19 निवासी सुरेश प्रसाद के पुत्र विनोद कुमार के स्थानीय पुलिस को एक आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है. बताया कि वह समस्तीपुर रेल मंडल में लोको पायलट के पद पर कार्यरत हैं. बीते चार नवम्बर को उनकी मां की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उसे तत्काल इलाज के लिए पटना सेंट्रल रेलवे अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया. घर में उनकी पत्नी कामनी कुमारी अकेली थी. दो दिन बाद वह मकान में ताला लगाकर मा को देखने पटना रेलवे सेंट्रल अस्पताल आ गई.

पीड़ित रेलकर्मी ने स्थानीय पुलिस से की शिकायत, पुलिस ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

घर से पटना आते वक्त उसने मकान के चाभी पड़ोस के ही एक परिचित व्यक्ति को दे दिया और उसे मकान के देखरेख की जिम्मेदारी दी. बीते 7 नवम्बर को सुबह स्थानीय कुछ लोगों से पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके मकान में चोरी कर लिया. घर आकर देखा तो मकान के अंदर कमरा और गोदरेज का ताला टूटा था. कमरे के अंदर से सोने का चैन, अंगूठी, झुमका, मंगलसूत्र, बलिया, चुड़ी, मंगटीका समेत करीब 25 लाख के स्वर्ण आभूषण, चालीस हजार नकद और कई कीमती सामान गायब था. घटनास्थल पर देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि सीढ़ी के रास्ते चोर मकान के अंदर प्रवेश किया था. अपर थानाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में मामले की जांच की जा रही है. स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. जल्द ही ही अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version