12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदमाशों ने आभूषण दुकानदार की बाइक के डिक्की तोड़कर साढे तीन लाख के सोने चांदी का आभूषण उड़ाया

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्घा मोहल्ला में महादेव चौक के समीप रविवार शाम घात लगाये बाइक सवार दो बदमाशों ने एक स्वर्णाभूषण दुकानदार की बाइक की डिक्की से साढे़ तीन लाख रुपये मूल्य के सोने का आभूषण उड़ा लिया.

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्घा मोहल्ला में महादेव चौक के समीप रविवार शाम घात लगाये बाइक सवार दो बदमाशों ने एक स्वर्णाभूषण दुकानदार की बाइक की डिक्की से साढे़ तीन लाख रुपये मूल्य के सोने का आभूषण उड़ा लिया. पीड़ित दुकानदार ने जबतक शोर मचाकर आसपास के लोग एकत्रित किया. इससे पूर्व बदमाश आभूषण लेकर तेजी से बाइक चलाते हुए विपरीत दिशा में भाग निकले थे. घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इस संबंध में पीड़ित दुकानदार कन्हैया कुमार ने बताया कि वह महादेव चौक पर राजलक्ष्मी ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी के आभूषण की दुकान संचालित करते हैं. हर दिन के तरह रविवार शाम सात बजे दुकान बंद कर रहा था. दुकान के अंदर सभी सोने चांदी का आभूषण समेट कर बाइक की डिक्की में लाॅक कर दिया और दुकान का शटर गिरा रहा था. इस दौरान दुकान के सामने पूर्व से घात लगाये दो बदमाश बाइक की डिक्की तोड़कर सभी आभूषण निकाल लिया और तेजी से भागने लगे. उन्होंने बदमाशों को भागते देखा और शोर मचाकर आसपास के लोगों को एकत्रित किया. इससे पूर्व दोनों बदमाश तेजी से बाइक चलाकर घटनास्थल से काफी दूर निकल गए थे. स्थानीय पुलिस को तत्काल घटना की जानकारी दी. बाइक की डिक्की में साढे़ तीन लाख के सोने का आभूषण रखा था. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है. घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. जल्द ही बदमाशों की पहचान कर ली जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें