25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खानपुर में तीन दिवसीय स्वर्णिम भारत नवनिर्माण आध्यात्मिक प्रदर्शनी आयोजित

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, समस्तीपुर के द्वारा खानपुर के दुर्गा मंदिर परिसर में तीन दिवसीय स्वर्णिम भारत नवनिर्माण आध्यात्मिक प्रदर्शनी एवं राजयोग मेडिटेशन शिविर का उद्घाटन किया गया.

समस्तीपुर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, समस्तीपुर के द्वारा खानपुर के दुर्गा मंदिर परिसर में तीन दिवसीय स्वर्णिम भारत नवनिर्माण आध्यात्मिक प्रदर्शनी एवं राजयोग मेडिटेशन शिविर का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार चंद्रा, अंचलाधिकारी मनीष कुमार, बीके सविता, बीके ओमप्रकाश ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीके सविता ने कहा कि स्वर्णिम भारत का सपना साकार करने के लिए स्वयं पारसनाथ निराकार परमपिता परमात्मा शिव इस धरा पर अवतरित होकर पारस के समान सत्य ज्ञानामृत का सभी मनुष्य आत्माओं को रसपान करा रहे हैं. इस दिव्य एवं श्रेष्ठ ज्ञान का स्पर्श आत्मा की त्रिशक्तियों मन, बुद्धि और संस्कार को होते ही उनकी विकृति मिटती जाती है. इससे हमारे विचार, वाणी, व्यवहार, स्मृति और संस्कार स्वर्णिम अर्थात् उत्कृष्ट बनते जाते हैं. यही परिवर्तन स्वर्णिम भारत की आधारशिला बनता है. स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन होता है. बीके ओमप्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि हर कोई अपना जीवन तनावमुक्त, व्यसनमुक्त, खुशनुमा एवं सफल बनाना चाहता है. इस आयोजन के द्वारा दिए जा रहे ज्ञान-रत्नों में से आगंतुक जिज्ञासु यदि एक ज्ञान-रत्न को भी अपने जीवन का हिस्सा बना लें तो वे अपना ऐसा जीवन सहज ही बना सकते हैं. साथ ही औरों के लिए भी अपना जीवन प्रेरणास्रोत बना सकते हैं. ऐसे अनमोल परमात्म-ज्ञान को एक-एक खानपुरवासी तक पहुंचाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. पिछले तीन दिनों से प्रचार-वाहन द्वारा उद्घोषणा एवं आमंत्रण पत्र के द्वारा प्रखंड के गांव-गांव, घर-घर में लोगों को इस आयोजन की सूचना दी गयी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इस आयोजन के लिए संस्थान की सराहना की और इसके द्वारा लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन की उम्मीद जतायी. अंचलाधिकारी ने भी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की. मुख्य रूप से उप प्रमुख अमरेंद्र कुमार राय, अरुण कुमार सिंह, मंदिर सचिव तरुण कुमार पाठक, कोषाध्यक्ष सीताराम महतो, पंचायत सेवक अशोक कुमार तिवारी, पूर्व भाजपा अध्यक्ष सुरेश शर्मा, अरविंद कुमार, दिनेश राय सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें