नौवीं का छात्र था गोलू, पहचान के बाद मचा कोहराम
समस्तीपुर: वारिसनगर थाना क्षेत्र के सतमलपुर के बलाही चौर स्थित मकई के खेत में बरामद अज्ञात शव की पहचान हो गई.
समस्तीपुर: वारिसनगर थाना क्षेत्र के सतमलपुर पंचायत के बलाही चौर स्थित मकई के खेत में तीन दिन पूर्व मंगलवार काे बरामद अज्ञात शव की पहचान हो गई. मृतक की शिनाख्त नगर थानाक्षेत्र के काशीपुर वार्ड 32 निवासी स्व. मिथिलेश राम के 15 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रुप में बताई गई है. शुक्रवार को मृतक के परिजनों ने कपड़ा से मृतक की पहचान की और स्थानीय पुलिस के समक्ष शव का शिनाख्त किया. मृतक का चेहरा किसी ज्वलीशन पदार्थ से पूरा झुलसा था. मृतक की मा आशा देवी ने बताया उसका पुत्र गोलू कुमार नवीं का छात्र था. काशीपुर मोहल्ला में ही आरएसबी इंटर स्कूल में पढाई करता था. पिछले 13 अप्रैल को सुबह कपड़ा खरीदने के लिए एक हजार रुपये लेकर बाजार निकला था. देर रात जब घर वापस नहीं लौटा ताे आसपास काफी खोज किया और दूसरे दिन स्थानीय नगर थाना में एक लिखित आवेदन देकर गुमशुदा होने की शिकायत की. शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल मृतक की तस्वीर देकर शव की पहचान की. साथ ही साजिश के तहत हत्या की आशंका व्यक्त की. उसने बताया कि पटीदारों से एक कट्ठा चार धूर जमीन को पिछले कई साल से विवाद चल रहा है. नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. 13 अप्रैल को कपड़ा खरीदने घर से निकला था गोलू वारिसनगर थाना क्षेत्र के सतमलपुर पंचायत के बलाही चौर स्थित मकई के खेत में तीन दिन पूर्व बरामद शव की पहचान होने के बाद पुलिस अनुसंधान में जुट गई है. मृतक का चेहरा किसी ज्वलशीन पदार्थ से झुलसा है. इससे प्रतित होता है कि अपराधियों ने साक्ष्य मिटाने का पूरा प्रयास किया था. हत्या करने के बाद मृतक के चेहरे पर कोई ज्वलशीन पदार्थ डाल दिया होगा. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने ऐसिड डालकर हत्या की आशंका व्यक्त की थी. हलांकि, बाद में मृतक के परिजनों ने सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर के माध्यम से कपड़ा देखकर मृतक की पहचान कर ली. स्थानीय पुलिस पर द्वारा शव की पहचान के लिए पोस्टमार्टम में सुरक्षित रखा गया था. ज्ञातव्य हो कि पिछले 16 अप्रैल को बलाही चौर में में गेहूं काटने जा रहे किसानों ने रामजी पोखर के समीप मकई खेत में जमीन पर शव देखा था और स्थानीय पुलिस को तत्काल घटना की सूचना दी. मृतक की मां ने बताया कि 13 अप्रैल काे गाेलू घर से एक हजार रुपये लेकर कपड़ा खरीदने बाजार गया था. देर रात जब घर वापस नहीं लौटा तो काफी खोज किया. इस दौरान भोला टाकिज चौक के समीप एक माल में सीसीटीवी फुटेज में कपड़ा खरीदकर बाहर निकलते नजर आया. इसके बाद कोई पता नहीं चला. स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी.