बारिश के बाद गर्मी से मिली निजात, जलजमाव ने बढ़ायी परेशानी

प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को हुई हवा के साथ बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली. झमाझम बारिश से ग्रामीण सड़क सहित मुख्य सड़कों पर जल भराव होने के कारण लोगों को आवागमन करने में कठिनाई हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 10:58 PM
an image

हसनपुर : प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को हुई हवा के साथ बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली. झमाझम बारिश से ग्रामीण सड़क सहित मुख्य सड़कों पर जल भराव होने के कारण लोगों को आवागमन करने में कठिनाई हो रही है. बता दें कि काफी दिनों से धूप रहने के कारण गन्ना, मक्का व अन्य फसलों आम एवं लीची पर विपरीत असर पड़ रहा था. बारिश से खेतों में नमी होने से गन्ना, मक्का, दलहनी, तेलहनी, आम एवं लीची के फसलों को काफी फायदा हुआ है. इससे किसान काफी खुश हैं. चीनी मिल के उप महाप्रबंधक गन्ना सुग्रीव पाठक ने किसानों को मौसम खुलने के साथ ही खेतों में खाद का भुरकाव करने व बेहतर फसल प्रबंधन करने की अपील की. कर्मियों को अपने क्षेत्र के किसानों से संपर्क कर गन्ना के फसल प्रबंधन की तकनीक से किसानों को अवगत कराने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version