Pre Fab Hospital: मोहिउद्दीननगर : स्वास्थ्य उद्देश्यों और लक्ष्यों की पहचान कर स्वास्थ्य गतिविधियों को निर्देशित कर केंद्र व राज्य की एनडीए सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा की पहुंच के लिए अवसंरचनाओं का विकास जारी है. सरकार के प्रयास का प्रतिफल है कि गांवों की स्वास्थ्य व्यवस्था पहले की अपेक्षा बेहतर हुई है. यह बातें बुधवार को सीएचसी परिसर में 20 शैय्या वाले प्री फैब अस्पताल के शिलापट्ट अनावरण समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि विधायक राजेश कुमार सिंह ने कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साधना आनंद ने की. संचालन हेल्थ मैनेजर फजले रब ने किया. इस दौरान विधायक ने विधायक निधि से एक एम्बुलेंस व एक शव वाहन सीएचसी को उपलब्ध कराने की घोषणा की. साथ ही विधानसभा क्षेत्र के कई स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाये जा रहे अस्पतालों का जिक्र किया.
Pre Fab Hospital:सीएचसी मोहिउद्दीननगर में अब आपातकालीन स्थिति में मरीजों के लिए 50 बेड की सुविधा उपलब्ध
प्री फैब अस्पताल के उद्घाटन के उपरांत सीएचसी मोहिउद्दीननगर में अब आपातकालीन स्थिति में मरीजों के लिए 50 बेड की सुविधा उपलब्ध हो गई है. इस दौरान विधायक ने अस्पताल परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया. अस्पताल प्रशासन की ओर से विधायक व स्थानीय पत्रकारों को बुके व चादर देकर सम्मानित किया गया. इधर, विधायक ने चापर से आनंदगोलवा जानेवाली करीब 2 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया. इस सड़क के निर्माण पर 1.54 करोड़ की प्राक्कलित राशि खर्च की जाएगी. इस मौके पर डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार चौधरी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार सिंह गुल्लू, मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, अधिवक्ता अजय कुमार सिंह, पंसस बैजू राय, बीसीएम राहुल सत्यार्थी, संतोष सिंह, अंजनी सिंह, कुमोद साह, रवीश कुमार सिंह, सुरेंद्र पटेल, विधान पटेल, सुरेंद्र पासवान, अविनाश यादव, प्रवीण पासवान, प्रकाश साह, सोनू कुमार सिंह, मंजूर आलम, प्रभाष कुमार पप्पू मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है