बाबा केवल स्थान में राजकीय मेला का हुआ शुभारंभ
मोरवा : जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बुधवार की सुबह इन्द्रवारा पहुंच कर बाबा केवल महाराज की पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही राजकीय मेला बाबा केवल धाम का विधिवत शुभारंभ किया गया.
मोरवा : जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बुधवार की सुबह इन्द्रवारा पहुंच कर बाबा केवल महाराज की पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही राजकीय मेला बाबा केवल धाम का विधिवत शुभारंभ किया गया. डीएम ने महाराज केवल, देवी मातर, बाबा अमर सिंह, बाबा केवल महाराज के पिता मोहन मेहरा, माता यमुना एवं कमला माता व माता गहील की भी पूजा की. इसके साथ ही डीएम ने युद्ध स्थली, कमला माता मंदिर, बलि स्थली, मुख्य मंदिर, कन्ट्रोल रूम, पर्यटक भवन, सामुदायिक भवन रुग्णालय, वाच टावर आदि स्थानों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. डीएम ने पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. मौके पर एसडीओ दिलीप कुमार, निदेशक डीआरडीए प्रीति कुमारी, बीडीओ संजय कुमार सिन्हा, सीओ आलोक रंजन, पीओ रंजीत कुमार, डीएसपी पटोरी बीके मेधावी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरिशंकर प्रसाद, हलई थानाध्यक्ष अशोक कुमार, इं. पवन कुमार, मेला समिति अध्यक्ष रामाश्रय सहनी, सचिव उमेश कुमार सहनी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मेश्वर सहनी, राजू कुमार सहनी, धर्मराज सहनी, पंसस रवीन्द्र कुमार, पिंकेश कुमार, हरेराम सहनी आदि मौजूद थे. वहीं मेला समिति के दर्जनों कार्यकर्ता शांति पूर्ण मेला की शांति व्यवस्था में जुटे थे. तेज धूप से दर्जनों श्रद्धालु हुए बेहोश
राजकीय मेला क्षेत्र इंन्द्रवाड़ा में श्रद्धालुओं की भीड़ में तेज धूप के कारण दर्जनों श्रद्धालु बेहोश हो गये. उनका इलाज स्वास्थ्य शिविर में किया गया. हेल्थ मैनेजर अर्जुन कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य कैम्प में जरूरत की सारी सुविधाएं मौजूद है. तेज धूप के कारण मधुबनी के अरुण कुमार, दरभंगा के दिनेश कुमार बेहोश हो गये. सरकारी चिकित्सा शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरिशंकर प्रसाद के निर्देश पर डॉ शोयब आलम ने इलाज किया. इसी प्रकार मधुबनी की सीता देवी का इलाज चल रहा था. बीमार, बेहोश एवं घायल का डॉ मनोहर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण चिकित्सक शिविर में भी इलाज चल रहा था. गंभीर रूप से बीमारों को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया.