17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: डबल इंजन की सरकार ने किसानों, मजदूरों, नौजवानों के साथ वादा खिलाफी की: अजय

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लोकल कमेटी उजियारपुर के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को 21 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया.

News of movement against prepaid electricity meters: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की प्रमुख मांगें:

दलित एवं पिछड़ों के लिए 65% आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने, गरीबों को मुफ्त 10 किलो अनाज देने, किसानों को 2 सौ यूनिट बिजली फ्री देने, किसानों को सभी तरह के ऋण माफ करने, राज्य के घोषणा के अनुसार 94 लाख परिवार को 2 लाख रुपये सहायता देना

उजियारपुर : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लोकल कमेटी उजियारपुर के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को 21 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. अध्यक्षता सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने की. इससे पूर्व प्रदर्शनकारियों ने जुलूस की शक्ल में महादेव स्थान पोखर से सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ नारे लगाते हुए मुख्य मार्ग होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचा. जहां सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य व विभूतिपुर विधायक अजय कुमार ने कहा कि केंद्र और बिहार की डबल इंजन की सरकार ने किसानों, मजदूरों, नौजवानों के साथ वादा खिलाफी की है. सरकार पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है. उन्होंने सरकार के किसान, मजदूर, नौजवान विरोधी नीतियों के खिलाफ संगठन को मजबूत कर जनसंघर्ष तेज करने का आह्वान किया. वहीं जिलामंत्री रामाश्रय महतो ने कहा की संघर्ष ही एक रास्ता है, जिसके द्वारा हम किसानों, मजदूरों व नौजवानों के हक और अधिकार को प्राप्त कर सकते हैं. प्रदर्शनकारियों के मुख्य मांगों में उजियारपुर प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित करने, रायपुर महंत के फाजिल जमीन का पर्चा अविलंब वितरण करने, दाखिल खारिज में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, दलित बस्ती में संपर्क सड़क बहाल करने, महिसारी पंचायत में दलित बस्ती को जोड़ने वाली सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने, सभी पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर बैठने की गारंटी करने, अंगारघाट में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना करने, प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगवाना बंद करने, वृद्ध,विकलांग व विधवा को पेंशन तीन हजार रुपये करने, सभी गरीबों को पक्का मकान देने, मनरेगा में दो सौ दिन काम व छह सौ रुपये मजदूरी देने, बंद पड़े नल जल को चालू करने, उजियारपुर रेलवे गुमटी संख्या 44 से मधेपुर विश्वकर्मा चौक होते हुए रामविलास सहनी के घर तक जाने वाली सड़क का निर्माण करने, दलित एवं पिछड़ों के लिए 65% आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने, गरीबों को मुफ्त 10 किलो अनाज देने, किसानों को 2 सौ यूनिट बिजली फ्री देने, किसानों को सभी तरह के ऋण माफ करने, राज्य के घोषणा के अनुसार 94 लाख परिवार को 2 लाख रुपये सहायता देना शामिल है. सभा को अंचलमंत्री उपेंद्र राय, जिला कमेटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, दिनेश पासवान, अवधेश कुमार मिश्र, मनोज कुमार, कुंवर प्रसाद सहनी, रामप्रवेश चौरसिया, उपेंद्र दास, नौजवान सभा के अंचल मंत्री अशोक पुष्पम आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें