Loading election data...

Samastipur News:वेतन भुगतान को नियमित करे सरकार

बलिराम भगत महाविद्यालय के शिक्षक संघ इकाई द्वारा सचिव डॉ विन्ध्याचल साह के नेतृत्व में शनिवार को विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रधानाचार्य डॉ. विरेंद्र कुमार चौधरी को सौंपा

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 11:09 PM

Samastipur News: समस्तीपुर : बलिराम भगत महाविद्यालय के शिक्षक संघ इकाई द्वारा सचिव डॉ विन्ध्याचल साह के नेतृत्व में शनिवार को विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रधानाचार्य डॉ. विरेंद्र कुमार चौधरी को सौंपा. शिक्षकों ने प्रमोशन में देरी, एनपीएस मद में कटौती की गई राशि का प्राण खाता में अंतरण, पीएचडी इंक्रीमेंट, महंगाई भत्ता एवं मकान किराया भत्ता को अद्यतन करते हुए एरियर देने, वेतन भुगतान को नियमित करने आदि मांगों पर यथाशीघ्र ध्यान देने और उचित कदम उठाने की सामूहिक मांग की. मौके पर डाॅ. अनिल कुमार गुप्ता, डॉ. शशि भूषण कुमार ””शशि””, प्रो. राजेश कुमार रंजन, डॉ. स्वीटी कुमारी, प्रो. हरिनारायण, डॉ. सुनील कुमार मिश्रा, डॉ. उल्लास टी., डॉ. मो. तैय्यब, प्रो. शकील अहमद, प्रो. विकास कुमार पटेल, डॉ. स्नेहलता कुमारी, डॉ. ज्योति प्रसाद, डॉ. राजेश कुमार मौर्या, डॉ. अभय कुमार सिंह, प्रो. सिम्पल कुमारी, डॉ. रेखा कुमारी, डॉ. शाहीना प्रवीण सहित अन्य शिक्षकों ने बताया कि शिक्षक संघ ने शनिवार को कार्य पर रहते हुए अपनी मांगों की पूर्ति के लिए आवाज बुलंद की. शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षक सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों के विरुद्ध काला बिल्ला लगाकर अपना कार्य संपादित करेंगे. वेतन पेंशन भुगतान में लगातार नयी नयी शर्तों के जरिए टाल-मटोल की नीति गंभीर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version