सड़क दुर्घटना में पोती की मौत, दादा जख्मी, सड़क जाम
थाना क्षेत्र की रामचंद्रपुर अंधैल पंचायत स्थित सेंट जेवियर्स एकेडमी के सामने दलसिहसराय-विशनपुर पथ पर बुधवार की सुबह करीब आठ बजे एक छात्रा की मौत हाइवा से कुचलकर हो गई.
उजियारपुर : थाना क्षेत्र की रामचंद्रपुर अंधैल पंचायत स्थित सेंट जेवियर्स एकेडमी के सामने दलसिहसराय-विशनपुर पथ पर बुधवार की सुबह करीब आठ बजे एक छात्रा की मौत हाइवा से कुचलकर हो गई. जबकि छात्रा के दादा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतका की पहचान पतैली पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 6 निवासी श्रीराम चौधरी की पुत्री पूर्वी कुमारी (7) के रूप में की गई है. जख्मी की पहचान मृतका का दादा रविन्द्र चौधरी (65) के रूप में की गई है. बताया गया है कि सेंट जेवियर्स में नर्सरी कक्षा की छात्रा पूर्वी कुमारी को स्कूल पहुंचाने के लिए उसका दादा साइकिल पर बैठाकर जा रहे थे. स्कूल के पास वे पहुंचने ही वाले थे कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रही हाइवा ने उनके साइकिल में ठोकर मार दी. जिससे छात्रा के सिर में गहरी चोट लगने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि जख्मी दादा को गंभीर स्थिति में समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद हाइवा चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. इधर, घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों द्वारा दलसिंहसराय-विशनपुर मुख्य सड़क को जाम कर विरोध जताया. मृतका के स्वजनों को मुआवजा देने, स्कूल के पास स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की जा रही थी. वहीं, घटना जानकारी मिलती ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, एसआई राजीव रंजन, संजय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया. रामचंद्रपुर अंधैल के मुखिया रामसागर महतो, पतैली पूर्वी मुखिया सुनील झा, पैक्स अध्यक्ष मुकेश चौधरी, कांग्रेस नेता रितेश कुमार चौधरी, पूर्व मुखिया उमेश सहनी आदि की पहल पर प्रशासन ने लोगों को शांत किया. तब जाकर करीब दो घंटे बाद सड़क की यातायात सुचारू हो सका. इसके साथ ही पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. वहीं दुर्घटना करने वाले हाइवा को जब्त कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है