उजियारपुर : थाना क्षेत्र की रामचंद्रपुर अंधैल पंचायत स्थित सेंट जेवियर्स एकेडमी के सामने दलसिहसराय-विशनपुर पथ पर बुधवार की सुबह हुए सड़क हादसे के तीसरे दिन शुक्रवार को छात्रा के दादा पतैली पूर्वी पंचायत निवासी 65 वर्षीय रविंद्र चौधरी की भी मौत इलाज के दौरान समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में हो गई. बता दें कि अपनी पोती पूर्वी कुमारी (7) को साइकिल पर बैठाकर स्कूल पहुंचाने के दौरान एक तेज रफ्तार से गुजर रही हाइवा की ठोकर से पोती की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी. जबकि छात्रा का दादा गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. जिन्हें इलाज के लिए समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बता दें कि सेंट जेवियर्स के एक छात्र पतैली गांव निवासी की मौत पूर्व में भी सड़क दुर्घटना में हाइवा से कुचलकर हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है