पौधारोपण कर बढ़ायी जा सकती है हरियाली : अजीत
प्रखंड मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अजीत कुमार ने कहा कि परिसर में मियावाकी विधि से फलदार व इमारती लकड़ी के दो सौ वृक्षों का रोपण किया गया है.
पूसा : स्थानीय पूसा रोड स्थित लक्ष्मी नारायण खादी ग्रामोद्योग परिसर में पौधारोपण किया गया. प्रखंड मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अजीत कुमार ने कहा कि परिसर में मियावाकी विधि से फलदार व इमारती लकड़ी के दो सौ वृक्षों का रोपण किया गया है. उन्होंने कहा कि इस विधि से जमीन के एक छोटे से हिस्से में ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाकर हरियाली को बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस पद्धति से लगाये गये पेड़ों का विकास तेजी से होता है. मौके पर उपस्थित प्रमुख रविता तिवारी ने पौधारोपण करते हुए लोगों से वृक्ष लगाने का आग्रह किया. मौके पर धीरेन्द्र कार्यी, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, आशुतोष चौधरी, स्थानीय मुखिया पिंकी देवी, गणेश शंकर राय, मुनचुन गुप्ता, विजय ठाकुर, आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है