Samastipur News: किराना दुकान का कर्मी ने लूट के षडयंत्र में गिरफ्तार

हथियारबंद बदमाशों के द्वारा दुकान के एक कर्मी को गोली मारकर जख्मी करने के मामले में स्थानीय पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 11:30 PM

समस्तीपुर: नगर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार स्थित एक किराना दुकान में बीते शुक्रवार को लूटपाट की नियम से पहुंचे हथियारबंद बदमाशों के द्वारा दुकान के एक कर्मी को गोली मारकर जख्मी करने के मामले में स्थानीय पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान नगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी विजय दास के पुत्र सूरज कुमार के रूप में बताई गई है. पुलिस ने उक्त आरोपित के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया. सोमवार को सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एएसपी संजय पाण्डेय ने मामले का पर्दाफाश किया. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित एक संगठित गिरोह का सदस्य है. जो पहले भी हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है. बीते कई माह से वह अपनी पहचान छिपाकर गुदरी बाजार स्थित एक किराना दुकान में काम कर रहा था. दुकानदार को उसके आपराधिक चरित्र की जानकारी नहीं थी. इस दौरान आरोपित सूरज कुमार काम के वक्त लगातार दुकान की रेकी भी कर रहा था. वह अपने तीन सहयोगियों के साथ मिलकर उसी किराना दुकान में लूटपाट का षडयंत्र रचा. जिसमें वह मजदूरी करता था. बीते शुक्रवार को उक्त आरोपित ने अपने तीन सहयोगियों के साथ लूटपाट की नियत से किराना दुकान के ऊपर मकान में घुसकर व्यवसायी को कब्जे में लेने की कोशिश की. इस दौरान शोर शराबा सुनकर नीचे दुकान में काम कर रहा मजदूर अमलेश कुमार सीढ़ी के रास्ते ऊपर व्यवसायी के मकान में जा रहा था. तभी बदमाशों ने उसे गोली मारकर जख्मी कर दिया. बदमाशों की लूट की कोशिश नाकाम हो गई.

सीसीटीवी फुटेज से उक्त आरोपितों की पहचान उजागर

हथियार लहराते हुए बदमाश पैदल ही घटनास्थल से भाग निकले. इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की. इस क्रम में सीसीटीवी फुटेज से उक्त आरोपितों की पहचान उजागर हुई. पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के एसआइटी गठित की गई थी. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. साथ ही घटना में संलिप्त अपने अन्य सहयोगियों का नाम भी बताया है. जल्द ही अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा. साथ ही एएसपी ने व्यवसायियों से अपील किया है कि दुकान या प्रतिष्ठान में काम करने वाले कर्मियों के चरित्र का पुलिस वेरिफिकेशन जरूरी करा लें. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. वह नगर थानाकांड संख्या 28/20, 225/24 का वांछित अभियुक्त रहा है. छापेमारी दल में नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, पुअनि प्रताप कुमार सिंह, एकरार फारुखी, प्रवीण कुमार, सिपाही मिथुन कुमार, मंतोष कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version