Samastipur News: Crime News: पट्टीदारों से जमीन के विवाद में हुई थी गुलाब की हत्या, प्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार
Gulab was murdered in a land dispute with the Pattidars. बंगरा थाना क्षेत्र के सरसौना गांव में छापेमारी कर एक प्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार किया
Samastipur News: Crime News: Gulab was murdered in a land dispute with Pattidars, FIR accused arrested
समस्तीपुर: कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जटमलपुर ढाब गांव में बीते 26 अगस्त को मध्य रात्रि घर में सोए एक युवक की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस की एसआइटी ने रविवार रात गुप्त सूचना के आधार पर बंगरा थाना क्षेत्र के सरसौना गांव में छापेमारी कर एक प्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपित की पहचान जटमलपुर ढाब गांव के ही मो नजीर के पुत्र गुफ़रान के रूप में बताई गई है. पुलिस अनुसंधान में घटना का कारण जमीन का विवाद सामने आया है. सोमवार को सदर अंचल पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सदर डीएसपी टू विजय महतो ने मामले का खुलासा किया. डीएसपी ने बताया कि जटमलपुर ढाब गांव के मृतक मो गुलाब उर्फ सादिक और उसके फ़रीक में लोगों के बीच पूर्व से जमीन का विवाद चल रहा था. इस दौरान बीते 26 अगस्त को मध्य रात्रि अपराधियों ने मो गुलाब उर्फ सादिक को उसने अर्धनिर्मित मकान के अंदर घुसकर सोयी स्थिति में गाेली मारकर हत्या कर दी. इस बाबत मृतक के पुत्र मो अजीज ने स्थानीय पुलिस थाना में एक आवेदन देकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई. दर्ज प्राथमिकी में पड़ोस में रहने वाले अपने पट्टीदार मो अफरोज उर्फ पप्पू, मो सद्दाम, मो शौकत रजा, मो महताब उर्फ नन्हे, मो गुफरान, मो असजद को नामजद किया था.Samastipur News: Crime News: Gulab was murdered in a land dispute with Pattidars, FIR accused arrestedघटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी गठित
मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के आदेश पर घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी गठित की गई थी. पुलिस अनुसंधान में सामने आया कि मृतक और उसके पट्टेदारों का दरभंगा में भी पुश्तैनी जमीन थी. जो मृतक के पट्टीदार नाजायज तरीके से बेच रहे थे. मृतक मो गुलाब उर्फ सादिक इसका विरोध कर रहे थे. इस कारण आरोपितों ने मो गुलाब उर्फ सादिक को रास्ते से हटाने का षडयंत्र रच डाला. घटना के वक्त आरोपितों ने मृतक गुलाब उर्फ सादिक के घर जाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से ही सभी आरोपित फरार थे. पुलिस आरोपितों के संभावित ठिकानों पर दबिश बना रही थी. इस दौरान पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और मानवीय सूत्रों की मदद से उक्त आरोपित का सुराग मिला. रविवार रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बंगरा थाना क्षेत्र के सरसौना गांव में छापेमारी कर उक्त आरोपित को पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपित ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. डीएसपी ने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य आरोपितों की तलाश जारी है. छापेमारी दल में पुअनि दीपक कुमार झा, संतोष कुमार, वत्स राहुल राजहंस, सिपाही राहुल कुमार, साहिद कुमार, परवेज कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है