इनोवेटिव विजन स्कूल में मनाया गया गुरु पूर्णिमा उत्सव

शहर सटे इलमासनगर स्थित इनोवेटिव विजन स्कूल ने शनिवार को उत्साह व भक्ति के साथ गुरु पूर्णिमा मनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 11:45 PM

समस्तीपुर : शहर सटे इलमासनगर स्थित इनोवेटिव विजन स्कूल ने शनिवार को उत्साह व भक्ति के साथ गुरु पूर्णिमा मनाया. कार्यक्रम के दौरान विशेष पूजा समारोह, प्रवचन व गुरुओं को प्रसाद चढ़ाकर चिह्नित किया गया. स्कूल के निदेशक नागेंद्र चौधरी ने कहा कि गुरु पूर्णिमा हमारे गुरुओं के नि:स्वार्थ मार्गदर्शन और ज्ञान का सम्मान करने का एक पवित्र अवसर है. हम उनके अटूट समर्थन और प्रेरणा के लिए आभारी हैं. उत्सव का उद्देश्य गुरुओं द्वारा प्रदान की गई कालजयी शिक्षा और मूल्यों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है. हमारे जीवन पर उनके गहरे प्रभाव को स्वीकार करना है. उन्होंने प्रत्येक जीवन में गुरु के महत्व के बारे में संदेश दिया. समापन इनोवेटिव विजन स्कूल की प्रिंसिपल प्रवीण अरोड़ा ने किया. उन्होंने छात्र व छात्राओं से मुखातिब होते हुए कहा कि आपके गुरुओं की शिक्षा ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version