ग्रामीण ने ही साथी के साथ मिलकर की थी महिला की हत्या

विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के दमदमा चौर में झोपड़ी बना कर रह रही महिला की पघरिया से काट कर हुई हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 10:36 PM

दलसिंहसराय : विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के दमदमा चौर में झोपड़ी बना कर रह रही महिला की पघरिया से काट कर हुई हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. 23 दिसंबर को महिला उर्मिला देवी उर्फ जटही देवी को उसके ही ग्रामीण ने डायन होने की शंका होने पर सोए अवस्था में पघरिया से काट कर हत्या कर दी थी. डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने हत्या कांड का पर्दाफाश करते हुए बताया कि महिला की हत्या मामले में मानवीय सूचना संकलन और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर हत्या कांड में शामिल तीन बदमाशों से दो बदमाश बमौरा वार्ड एक निवासी कैलाश पासवान के पुत्र गुड्डू पासवान और वाजिदपुर बर्मोतर निवासी स्व. गणेश पासवान के पुत्र ननकी पासवान को गिरफ्तार किया गया है. एक बदमाश लालो पासवान फरार है. डीएसपी ने बताया कि गुड्डू, लालो व ननकी को महिला डायन होने का विश्वास था. महिला ही तीनों के पूरे परिवार को तंग तबाह कर रखी है. उसी विश्वास को लेकर तीनों ने मिलकर पघरिया से महिला की हत्या करने के बाद उसके पास से कीपैड वाले मोबाइल की चोरी कर ली. पूरी तरह अनसुलझी हत्याकांड में विद्यापतिनगर थानाध्यक्ष फिरोज आलम, राकेश कुमार, संदीप कुमार, सिपाही मिथुन कुमार, सोनू कुमार, अनिल पाल और गृहरक्षक ललन कुमार के सहयोग से पर्दाफाश किया गया. निशानदेही पर महिला का कीपैड वाला मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. वहीं, दोनों आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version