Anemic: जांच में आधा दर्जन बच्ची मिली एनिमिक
Half a dozen girls were found anemic during investigation प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत कस्तूरबा विद्यालय में आधा दर्जन बच्चे एनिमिक पाये गये
Anemic: उजियारपुर : प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत कस्तूरबा विद्यालय में आधा दर्जन बच्चे एनिमिक पाये गये हैं. प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरके सिंह ने बताया कि बुधवार को एनीमियामुक्त भारत अभियान के तहत स्कूल के 94 बच्चों की जांच की गई. इस दौरान जांच में 6 बच्ची एनिमिक पायी गई. अभियान में विनोद कुमार, चंदन कुमार, कौशिक कुमार, रवि आदि शामिल थे.
आचार्य विनोबा भावे की मनाई गई जयंती
सरायरंजन : प्रखंड के मध्य विद्यालय गंगापुर में बुधवार को आचार्य विनोबा भावे की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई. अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश ठाकुर ने कहा कि आचार्य विनोबा भावे महान विचारक, अमर स्वतंत्रता सेनानी व भूदान आंदोलन के प्रणेता थे. समारोह में आचार्य विनोबा भावे के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर राज कुमार, नूतन कुमारी, ज्योति कुमारी, अंबिका कुमारी आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है