20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिथान के सुखासन में आधा दर्जन घर जल कर स्वाहा

थाना क्षेत्र के सुखासन गांव में रविवार की दोपहर आग लगने से छह से अधिक घर जलकर राख हो गये. अगलगी की इस घटना में घर के अंदर रखे अनाज, कपड़े, फर्नीचर, नकदी, दो भैंस एक बकरियां भी असमय जलकर काल के गाल में समा गयी.

बिथान : थाना क्षेत्र के सुखासन गांव में रविवार की दोपहर आग लगने से छह से अधिक घर जलकर राख हो गये. अगलगी की इस घटना में घर के अंदर रखे अनाज, कपड़े, फर्नीचर, नकदी, दो भैंस एक बकरियां भी असमय जलकर काल के गाल में समा गयी. इसमें लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. तेज पछुआ हवा के सामने बेबस दिखे ग्रामीण. पीड़ितों में रामचंद्र यादव, मोहन यादव, लक्ष्मी यादव, पप्पू यादव, राकेश यादव, सोमनी देवी आदि शामिल हैं. आग लगी तो गांव में अफरातफरी मच गई. लोग रोते-विलखते अपने घर के सामान को बचाने के प्रयास में लगे रहे. अगलगी के समय तेज पछुआ हवा रौद्ररुप धारण किये हुए था. ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का अथक प्रयास विफल होते नजर आया. लोग अपने आशियाने को अपनी आंखों के सामने जलते देखते रह गये. कुछ भी नहीं बचा. सूचना मिलते ही सीओ रूबी कुमारी एवं थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे रहे. इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. तब जाकर आग पर काबू पाया गया. अगलगी की इस घटना में एक दर्जन से अधिक परिवार बेघर हो गये. अगर इन्हें समय पर सहायता नहीं मिली तो ये खुले आसमान के नीचे जीने को तो विवश होगें. पीड़ित परिवार को खाने के भी लाले पड़ जायेंगे. सीओ रूबी कुमारी ने बताया कि अगलगी की घटना की जांच एवं परिवार आ आकलन किया जा रहा है. जांच के बाद सरकारी सहायता दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें