प्याऊ निर्माण के दौरान हुआ हंगामा, पथराव, आधा दर्जन जख्मी

नगर परिषद क्षेत्र के पटोरी बाजार स्थित आंबेडकर चौक के माल गोदाम के निकट नगर परिषद द्वारा प्याऊ निर्माण का कार्य किया जा रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 11:47 PM

शाहपुर पटोरी : नगर परिषद क्षेत्र के पटोरी बाजार स्थित आंबेडकर चौक के माल गोदाम के निकट नगर परिषद द्वारा प्याऊ निर्माण का कार्य किया जा रहा था. इस दौरान वार्ड 2 के पार्षद पति विकास कुमार बागान ग्रामीणों के साथ निर्माण स्थल पर पहुंचकर हंगामा कर स्थल चयन का विरोध किया. इस दौरान विरोध कर रहे लोगों ने रोड़ेबाजी की. हंगामा के बाद पुलिस को खबर की गयी. सूचना पर दारोगा प्रमोद कुमार मंडल पुलिस बल के साथ पहुंचे, जबकि सूचना पर 112 पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने लगभग आधे दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर चली गयी. रोड़ेबाजी में दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. वार्ड पार्षद पति विकास कुमार बागान ने बताया कि वार्ड संख्या 2 में मुशहरी टोला है, जहां वर्षों से नल जल योजना खराब है. जिस कारण वहां के लोगों को पानी नहीं मिल पाता है. इसलिए इस प्याऊ को वहीं लगाया जाये. नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रियंका सुमन ने बताया कि लगभग छह माह पहले जगह का निर्धारण हो चुका है. प्याऊ वहां लगाया जाता है. जहां पर भीड़ भार हो. लोग बाहर से बाजार आते हैं. उनके पानी पीने के लिए इसका निर्माण किया जा रहा है. प्याऊ का पानी केवल पीने के काम आता है. उन्होंने कहा कि उससे गांव टोला में पानी नहीं दिया जा सकता है. क्योंकि उस नल से पानी धीरे-धीरे आता है. ये लोग सरकारी काम में बाधा पहुंचा रहे हैं. यह ठीक नहीं है. थाना अध्यक्ष कुणाल चन्द्र सिंह ने तत्काल काम को रोक दिया है. डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी ने बताया कि आज काम रोक दिये हैं. इसकी जांच की जायेगी. इसके बाद कार्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version