दलसिंहसराय में आधी आबादी ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा
उजियारपुर लोकसभा अंतर्गत दलसिंहसराय में मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखा गया. सुबह से ही मतदाता वोट देने के अपने अपने बूथ पर खड़े हो गये थे.
दलसिंहसराय में आधी आबादी ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा
दलसिंहसराय : उजियारपुर लोकसभा अंतर्गत दलसिंहसराय में मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखा गया. सुबह से ही मतदाता वोट देने के अपने अपने बूथ पर खड़े हो गये थे. मध्य विद्यालय में इवीएम में खराबी के कारण मतदान कुछ देर तक बाधित रहा. ट्रेनर द्वारा ठीक करने के बाद मतदान शुरू हुआ. प्रशासन द्वारा मतदाताओं को मतदान में अधिक से अधिक संख्या में शामिल कराने के उद्देश्य से थाना रोड स्थित धनपत प्रिया मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 250, 251 को पिंक बूथ के साथ सेल्फी प्वाइंट से लेकर सभी सुविधा उपलब्ध थी. बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को वोट डलवाने के लिए सभी बूथों पर चेयर व मतदान कर्मी मौजूद थे. शाम के 6 बजे तक शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न हुआ.
आधी आबादी ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा
दलसिंहसराय शहरी क्षेत्र सहित प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में हजारों की संख्या में महिलाओं ने अपना मत का प्रयोग किया. हर बूथ में पुरुष से ज्यादा महिलाओं की लंबी लाइनें बता रही थी. आधी आबादी अब किसी से कम नहीं है. उजियारपुर विधानसभा में कुल 103764 मतदाता है. इसमें पुरुष मतदाता 54798, महिला मतदाता 48965 व 1 दूसरे लिंग के मतदाता है. इसमें सुबह से ही पुरुष पर महिला हावी रही. सुबह से एक बजे तक महिला 40 प्रतिशत तो पुरुष 35 प्रतिशत अपने मतों का प्रयोग किये. यही सिलसिला शाम तक चलता रहा. कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर जलालपुर बूथ संख्या 269 पर वोट डालकर बाहर निकली मतदाता किरण देवी, मीणा देवी, प्रतिभा देवी ने बताया की सभी ने विकास के नाम पर मतदान किया. महिलाओं को बढ़चढ़ कर मतदान में हिस्सा लेने की बात कही. उत्क्रमित मध्य विद्यालय केवटा बूथ संख्या 309 पर वोट गिराने गोद में आयी राज कुमारी देवी (74) व मेघनी देवी (70) ने बताया कि उम्र के आखिरी पड़ाव तक मतदान करेंगे. सभी को मतदान करना चाहिए.
कंट्रोल रूम से ली जा रही थी जानकारीदलसिंहसराय के पंचायत समिति भवन मे सोमवार से सुबह 6 बजे से ही उजियारपुर लोक सभा क्षेत्र का कंट्रोल रूम लोकसभा चुनाव की पल-पल की जानकारी ली जा रही थी. इस संबंध में निर्वाचन पदाधिकारी एआरओ प्रिंयका कुमारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा ने बताया की पूरे उजियारपुर लोक सभा क्षेत्र मे किस क्षेत्र का वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट ओर बैलेट यूनिट खराब हुआ. कितने बजे वोटिंग शुरू हुई. मॉक पोल हुआ या नहीं इसकी भी जानकारी लेकर उस समस्या का निदान कराया गया. साथ ही मतदान फीसदी की जानकारी हर घंटे ली जा रही थी. कंट्रोल रूम में लगातार जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अलावे नोडल पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों द्वारा मातहतों को निर्देश दे रही थी. कंट्रोल रूम की पूरी जिम्मेदारी दो शिफ्ट में विभिन्न विभागों के कर्मियों के हाथ में थी. कंट्रोल रूम में सब कुछ सुव्यवस्थित था. एक ओर जहां टीवी स्क्रीन पर समाचार चल रहा था. वहीं दूसरी ओर टेबल पर टेलीफोन सेट रखा था जो लगातार घनघना रहे थे.
क्षेत्र में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी डॉ. सिद्धार्थ,प्रखंड पदाधिकारी मनीष कुमार, अपर अनुमंडला अधिकारी रवि भाष्कर, अंचलाधिकारी नेहा कुमारी, थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन, निर्वाचन प्रशाखा के सन्तोष कुमार के अलावा सभी चुनाव अधिकारियों ने सभी मतदान केंद्रों का लगातार जायजा लेते दिखे व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.
मंत्री ने डाला वोटदलसिंहसराय प्रखंड के केवटा निवासी जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पटना में चुनाव प्रचार में निकलने से पहले मतदान किया. श्री चौधरी गांव में ही बने उत्क्रमित मध्य विद्यालय केवटा बूथ संख्या 309 पर जा कर वोट गिराया. इस दौरान वोट डाल कर बाहर निकले पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी घरों से निकल कर वोट करें. तभी देश का विकास होगा.
युवाओं में दिखा जोश
उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के दलसिंहसराय शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान को लेकर युवा वर्ग में भी जोश देखने को मिला. काफी संख्या में पहली बार युवा व युवती ने अपने मत का प्रयोग कर मतदान में अपनी भागीदारी दी. राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोदीपुर बूथ संख्या 134 पहली बार वोट डाल कर निकले रवि कुमार, संजीव कुमार, सूरज कुमार, रौशन प्रजापति ने कहा की वह रोजगार व विकास के नाम पर वोट किये है. वहीं अप्पू चौधरी, सत्यम आनंद, रानी कुमारी, प्रिया रानी ने भी अपने मतों का प्रयोग कर सभी युवाओं ने मतदान करने की अपील की.विधायक ने डाला वोट
उजियारपुर विधानसभा के बेलारी बूथ संख्या 7 पर मतदान कर विभूतिपुर के विधायक अजय कुमार ने बताया कि लोकतंत्र में मतदान प्रत्येक नागरिक का अधिकार है. सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है