29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोमवारी : शिवालयों में आज गूंजेगा हर-हर महादेव, कमेटी चौकस

सावन भगवान शिव का महीना है और सोमवार उनका खास दिन. इसलिए सावन के प्रत्येक सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की आस्था उमड़ती है. आज सावन की पहली सोमवारी को सभी शिव मंदिरों में जलाभिषेक की भीड़ रहेगी.

समस्तीपुर: सावन भगवान शिव का महीना है और सोमवार उनका खास दिन. इसलिए सावन के प्रत्येक सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की आस्था उमड़ती है. आज सावन की पहली सोमवारी को सभी शिव मंदिरों में जलाभिषेक की भीड़ रहेगी. मंदिरों में हर-हर महादेव का जयघोष गूंजेंगा. दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भोले बाबा को जल चढ़ाने पहुंचेंगे. श्रद्धालुओं की आस्था व श्रद्धा काे देखते हुए शिव मंदिरों की सफाई कर जलाभिषेक की तैयारियां पूरी कर ली गई है. शहर के थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग बैरिकैरिंग लगाए गए हैं. मंदिर में प्रवेश और निकास द्वार बनाए गए हैं. भीड़ नियंत्रित करने के लिए गर्भगृह के अंदर महिला-पुरुष पुलिस कर्मियों की डयुटी लगाई गई है. इसके अलावे मंदिर के आसपास अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं. मंदिर परिसर में चारों तरफ निगरानी के लिए सीसी कैमरा लगा है. रोशनी की अच्छी व्यवस्था है. पेयजल के लिए जगह जगह नल लगाए गए हैं. मंदिरों के सामने फूल, माला, भांग, धतूरा व बेलपत्रों की दुकानें सज गई है. सुबह चार बजे से ही जलाभिषेक शुरु हो जाएगा. मंदिर समितियां श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वयंसेवकों को तैनात किया गया है. थानेश्वर स्थान मंदिर के मृत्युंजय के बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मंदिर परिसर में सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं. इधर, घरों में भी शिव पूजन, रुद्राभिषेक और अनुष्ठान की तैयारी चल रही है. श्रद्धालुओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है.

मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध, प्रशासनिक पदाधिकारियों ने लिया जायजा

सावन सोमवारी को शिवालयों में जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. पुलिस -प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर के आसपास सुरक्षा के दृष्टिगत चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. शहर के थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में 16 दंडाधिकारी, 18 पुलिस पदाधिकारी को अतिरिक्त बल की डियुटी लगाई गई है. इसके अलावे पुलिस केन्द्र से विशेष सशस्त्र पुलिस के 17 महिला पुलिस कर्मी को भी तैनात किया गया है. रविवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार और एएसपी संजय पाण्डेय ने दलबल के साथ थानेश्वर स्थान मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके उपरांत एएसपी और अनुमंडल पदाधिकारी ने थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर के व्यवस्था सदस्य, पंडा, स्थानीय स्वंयसेवक और डियुटी में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ संयुक्त बैठक की. श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर खास निर्देश दिया.

शृंगार पूजा में गर्भगृह के अंदर श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित, मंदिर परिसर में एलईडी पर होगा लाइव टेलिकास्ट

सावन सोमवारी को थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में शृंगार पूजा के दौरान गर्भगृह के अंदर श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा. इस दौरान श्रद्धालु मंदिर के बरामदे पर लगे एलईडी के माध्यम से शृंगार पूजा का लाइव टेलिकास्ट देख सकेंगे. थानेश्वर स्थान मंदिर के व्यवस्थापक सदस्यों के द्वारा श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. थानेश्वर स्थान मंदिर के व्यवस्थापक सदस्य सजंय पंडा ने बताया सवान सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हए शृंगार पूजा में गर्भगृह के अंदर श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित किया गया है. साथ ही जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वह सोने चांदी के कीमती आभूषण पहन कर मंदिर में न आएं.

सावन में पांच सोमवारी का दुर्लभ संयोग

इस साल सावन में पांच सोमवार पड़ रहे हैं. वैदिक पंचांग के अनुसार सावन महीने की शुरुआत 22 जुलाई से प्रारंभ होगी ओर आगामी 19 अगस्त को समाप्त होगा. साथ ही सावन की शुरुआत और समापन दोनों की सोमवार के दिन होने से बहुत ही दुर्लभ संयोग बना हुआ है. पंडित पंकज झा ने बताया कि हिंदू धर्म में सावन माह का विशेष महत्व है. मान्यता है कि सावन माह में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अराधना से सभी तरह की मनोकामनाएं पूरी होती है. भगवान शिव की पूजा आराधना के लिए शास्त्रों के नियम का पालन करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें