Harsh Firing: बिहार में नहीं थम रही हर्ष फायरिंग, समस्तीपुर में 12 वर्षीय बच्चे को लगी गोली

Harsh Firing: हर्ष फायरिंग में 12 वर्षीय किशोर को गोली लगने से जख्मी हो गया.जिसे इलाज को लेकर शहर के बाहर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Ashish Jha | August 12, 2024 1:43 PM

Harsh Firing: दलसिंहसराय. शहर के चक नवादा में एक शादी समरोह में देर शाम हुई हर्ष फायरिंग में 12 वर्षीय किशोर को गोली लगने से जख्मी हो गया.जिसे इलाज को लेकर शहर के बाहर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बताया जा रहा है कि जख्मी किशोर चकनवादा वार्ड संख्या 6 निवासी शाहिद रखूं का 12 वर्षीय पुत्र रेहान है.वह मोहल्ले में ही एक शादी समारोह गया हुआ था.इसी दौरान वहा हो रही हर्ष फायरिंग में एक गोली उसके दाएं कंधे में आकर लग गई. घटना के बाद उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है.

जांच में जुटी पुलिस

सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी थी.बताते चले की शहर के चक नवादा में ही एक वर्ष पूर्व भी एक शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग ने एक युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई थी.इस मामले में डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि गोली के लगने से एक बालक जख्मी होने की जानकारी मिली है.आवेदन मिलने पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करेगी. इस मामले में अब तक पुलिस का रवैया उदासीन ही रहा है. अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट

सख्त कानून के बाद में लोगों में डर नहीं

बिहार समेत पूरे देश में हर्ष फायरिंग बड़ी समस्या है. शादी-विवाह समेत अन्य शुभ अवसरों पर लोग बंदूक से गोली चलाने लगते हैं. उत्साह में की गई हर्ष फायरिंग कभी किसी व्यक्ति की मौत का कारण तो कभी किसी के घायल होने की वजह बन जाती है. बिहार में हर्ष फायरिंग/हवाई फायरिंग/हथियार प्रदर्शन की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी से पुलिस-प्रशासन भी परेशान थी. इससे होनेवाले नुकसान को नियंत्रित करने के लिए शस्त्र (संशोधन) अधिनियम 2019 लाया गया. इस अधिनियम के तहत हर्ष फायरिंग करने वालों को दो वर्ष की जेल या 1 लाख रुपए तक का जुर्माना या फिर दोनों का प्रावधान किया गया. बावजूद इसके बिहार में हर्ष फायरिंग की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है.

Next Article

Exit mobile version