15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

36 सेक्टरों में विभाजित किया गया हसनपुर विधानसभा क्षेत्र

खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी सात मई को चुनाव निर्धारित है. इसमें कुल मतदाताओं की संख्या तीन लाख, दो हजार, चार सौ इकतालीस है.

हसनपुर : खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी सात मई को चुनाव निर्धारित है. इसमें कुल मतदाताओं की संख्या तीन लाख, दो हजार, चार सौ इकतालीस है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख अनठावन हजार पांच सौ पचासी, महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख तैतालिस हजार आठ सौ चौबन व दो थर्ड जेंडर मतदाता हैं. हसनपुर विधानसभा अंतर्गत आने वाले हसनपुर, बिथान व सिंघिया प्रखंड के कुल 38 पंचायतों के लोग मतदान में भाग लेंगे. लोकसभा निर्वाचन में हसनपुर प्रखंड क्षेत्र में 164 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. बिथान में 106 व सिंघिया में 40 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. प्रखंड के 82 मतदान केंद्रों से मतदान प्रक्रिया की लाइव वेवकास्टिंग की जायेगी. 22 भेद्य मतदान केंद्र हैं. सीएपीएफ व एसएपीएएफ के ठहराव के लिए 7 आवासन स्थलों में हसनपुर कॉलेज हसनपुर, भारद्वाज इंटर महाविद्यालय सकरपुरा, मध्य विद्यालय सकरपुरा, मध्य विद्यालय पटसा, मध्य विद्यालय देवधा, मध्य विद्यालय सीही व उच्च विद्यालय हसनपुर गांव में बनाये गये हैं. हसनपुर विधानसभा क्षेत्र को 36 सेक्टरों में विभाजित करते हुए सभी सेक्टर के 310 मतदान केंद्रों को संबद्ध किया गया है. प्रत्येक सेक्टर क्षेत्र के लिए सेक्टर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इनके साथ पुलिस पदाधिकारी भी संबद्ध किये गये हैं. मतदान केंद्रों तक इवीएम व मतदान सामग्री के साथ सुरक्षित पहुंचाने व चुनाव संपन्न कराने के पश्चात पुनः स्ट्रांग रूम तक मतदान दलों को इवीएम के साथ सुरक्षित पहुंचाने की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें