पुलिस अधीक्षक ने हॉक्स मोबाइल टीम को किया लाइन क्लोज

पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने जिले में गठित सभी हॉक्स मोबाइल टीम को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया. साथ ही, हॉक्स मोबाइल टीम में प्रतिनियुक्त सभी पुलिस कर्मियों को पुलिस केंद्र में तत्काल योगदान करने का आदेश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 11:05 PM

समस्तीपुर : पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने जिले में गठित सभी हॉक्स मोबाइल टीम को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया. साथ ही, हॉक्स मोबाइल टीम में प्रतिनियुक्त सभी पुलिस कर्मियों को पुलिस केंद्र में तत्काल योगदान करने का आदेश दिया है. ज्ञातव्य हो कि पिछले साल 13 जनवरी को पुलिस अधीक्षक ने शहर में व्यवसायियों की सुरक्षा और क्राइम कंट्रोल के लिए स्थानीय पुलिस के सहयोग में हॉक्स मोबाइल टीम का गठन किया था. बाद में हॉक्स टीम का विस्तार भी किया. हॉक्स टीम के जवान को अपने अपने क्षेत्र में बाइक से गश्त लगाकर आपराधिक गतिविधियों पर नजर बनाये रखने की जिम्मेदारी दी गई थी. इधर, अब पुलिस थानों में हॉक्स मोबाइल टीम की जगह पुलिस के डायल 112 बुलेट बाइक के गश्ती दल को क्रियाशील बनाया गया है. पुलिस मुख्यालय के द्वारा जिले में पुलिस को इमरजेंसी सेवाओं के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस डायल 112 को पांच बाइक प्रदान किया गया है, जो स्थानीय नगर, मुफस्सिल, मथुरापुर, दलसिंहसराय और रोसड़ा में उपलब्ध है. पिछले 20 मई को पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस थाना में डायल 112 को बुलेट बाइक के साथ गश्ती दल को क्रियाशील बनाया गया है. पुलिस थानाें में डायल 112 के सभी बुलेट बाइक पर पुलिस कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. शिफ्ट वाइज पुलिस कर्मियों को ड्यूटी लगाई है. जो चौबीस घंटे क्षेत्र में गश्त लगाते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version