Loading election data...

हीट वेव से हुई प्रभारी प्रधानाध्यापक की मौत

प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत पंचायत शिक्षक अरविंद कुमार का देहांत हो गया. प्राथमिक विद्यालय मांझा में वे वर्ष 2003 में पंचायत शिक्षा मित्र के रूप में पदस्थापित हुए थे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 11:53 PM

मोहनपुर : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत पंचायत शिक्षक अरविंद कुमार का देहांत हो गया. प्राथमिक विद्यालय मांझा में वे वर्ष 2003 में पंचायत शिक्षा मित्र के रूप में पदस्थापित हुए थे. वर्तमान में वह प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे. परिजनों ने बताया कि अरविन्द कुमार सोमवार को दोपहर बाद विद्यालय से लौटे थे. उन्होंने अपने परिजनों से तबीयत खराब होने की बात बतायी थी. उन्हें एक स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. स्थिति बिगड़ने लगी तो पटना रेफर किया गया. रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. परिजनों ने बताया कि उनकी मौत हीट वेब से हुई है. बीइओ अजीत कुमार, लेखापाल योगेश कुमार, ब्रजेश नारायण यादव, अश्विनी कुमार पंडित, राजीव कुमार वर्मा, अविनाश कुमार, अमित कुमार सिंह, संजय कुमार राय, धर्मेन्द्र राम, रिन्दु कुमारी आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है. घायल दस वर्षीय बच्चे की इलाज के दौरान मौत कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के बरहेता गांव में दस वर्षीय बच्चे की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार विगत एक माह पूर्व किसी बात को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया था. इसमें मारपीट हो गई. इसमें बच्चे की को मारपीट कर घायल कर दिया गया. इसके बाद परिजनों ने समस्तीपुर के एक निजी क्लीनिक में इलाज कराने के बाद सोमवार को भर्ती कराया गया. बच्चे के परिजन घर पर ले आये. जहां मंगलवार की सुबह बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बरहेता गांव के बसंत पासवान का 10 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार के रूप में हुई है. मौत होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के पिता बसंत पासवान दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं. पुत्र की मौत की सूचना मिलते ही वह घर के लिए निकल गये हैं. पिता के पहुंचने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version