Health check up camp organized : रोसड़ा : नगर परिषद कार्यालय सभागार में शनिवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन सभापति मीरा सिंह ने किया. अनुमंडलीय अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने पार्षदों, नप कर्मचारी एवं सफाई मजदूरों की स्वास्थ्य जांच की गयी. जांच के लिए करीब डेढ़ सौ से अधिक लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया. डॉ कुमार सिंह ने बताया कि बीपी पल्स ब्लड शुगर हार्ट लीवर एवं किडनी आदि की जांच के लिए ब्लड सैंपल लिया गया है. उन्होंने स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य पर सर्वाधिक ध्यान देना चाहिए 6 से 8 घंटे पर्याप्त नींद एवं समय से सोना वह जागना चाहिए. अपनी जीवन शैली को संयमित रखकर स्वस्थ रहा जा सकता है. 30 वर्ष से ऊपर के हर व्यक्ति को नियमित स्वास्थ्य जांच करने की सलाह दी. कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्रनाथ वर्मा ने शहर के लोगों को भी अपना स्वास्थ्य जांच करवाने की सलाह दी. शिविर में सभापति मीरा सिंह उप सभापति बबीता कुमारी समेत पार्षदों ने भी अपना-अपना स्वास्थ्य जांच करवाया. मौके पर डॉ कुंवर सिंह, डॉ मनोज कुमार, डॉ सुशील कुमार, लैब टेक्नीशियन राहुल कुमार, फार्मासिस्ट अमित कुमार, जीएनएम रंजू कुमारी, सीएचओ अंजली कुमारी, शारदा कुमारी, घनश्याम गुर्जर, गिरधारी लाल के अलावा डॉ लाल बहादुर यादव, पूर्व मुख्य पार्षद सह पार्षद श्याम बाबू सिंह, पार्षद रामाशंकर नायक, लक्ष्मण पासवान, राम प्रताप महतो, कामिनी देवी, सुनील रजक, उषा देवी, रामबाबू महतो, उदय चंद्र शाह, बिरजू सहनी, मंजू देवी, मो. इरशाद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है