22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

health checkup of cleaning workers: सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य जांच, सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं की दी गई जानकारी

health checkup of cleaning workers

health checkup of cleaning workers: नगर निगम ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 अभियान के तहत शुक्रवार को स्थानीय कर्पूरीसभा कक्ष में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर सह कल्याण मेला का आयोजन

health checkup of cleaning workers : समस्तीपुर : नगर निगम ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 अभियान के तहत शुक्रवार को स्थानीय कर्पूरीसभा कक्ष में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर सह कल्याण मेला का आयोजन किया गया. मेयर अनिता राम, उपमेयर रामबालक पासवान, नगर आयुक्त केडी प्रज्ज्वल ने संयुक्त रुप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर के माध्यम से सफाई कर्मी व उनके परिवार के सदस्यों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और चिकित्सकों के परामर्श से आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया. इससे पूर्व स्वास्थ्य कर्मियों को केंद्र व राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाएं और नगर निगम समस्तीपुर, एचडीएफसी बैंक, सीईई द्वारा संचालित स्वच्छ सेंटर व अन्य कई बैंकों द्वारा भी अपनी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. कल्याण मेला में वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी का स्टॉल भी लगाया गया था. इसमें स्वयं-सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं ने कचरे से बनाई गई कलाकृतियां प्रदर्शित की.

health checkup of cleaning workers: सफाई मित्रों को इन कल्याणकारी योजनाओं और प्रदर्शनी के माध्यम से प्रेरित किया गया

सफाई मित्रों को इन कल्याणकारी योजनाओं और प्रदर्शनी के माध्यम से प्रेरित किया गया कि वे अपने जीवन में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को महत्व दें. नगर आयुक्त केडी प्रज्ज्वल ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान केवल समाज को स्वच्छ रखने का अभियान है, बल्कि स्वच्छता कर्मियों के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा का भी ख्याल रखने का अभियान है. यह हमारे समाज के उन नायकों की देखभाल के प्रति एक प्रतिबद्धता है, जो दिनरात स्वच्छता बनाए रखने में लगे रहते हैं. सफाई कर्मी खुद की चिंता किए बगैर स्वच्छता के नए मानक स्थापित कर लोगों के स्वस्थ जीवन की परिकल्पना को साकार कर रहे हैं. इसमें सफाई कर्मियों का परिश्रम और पुरुषार्थ झलकता है. खुद का स्वास्थ्य चाहे जैसा हो, सफाई कर्मी नागरिकों को स्वस्थ बनाने में जुटे रहते हैं. इस मेले का उद्देश्य सफाई मित्रों को जागरूक करना और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभों से अवगत कराना था. उन्होंने बताया कि आयोजन में लगभग 700 सफाई मित्रों एवं उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया और योजनाओं के लाभों से लाभान्वित हुए. मौके पर नगर प्रबंधक रघुनाथ पासवान, स्वच्छता पदाधिकारी विवेक कुमार समेत स्थानीय वार्ड पार्षद व काफी संख्या में सफाई कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें