इनोवेटिव स्कूल के छात्रों की हुई स्वास्थ्य जांच

समस्तीपुर स्थित इनोवेटिव विजन स्कूल में छात्रों की स्वास्थ्य जांच हुई. इस कार्यक्रम का आयोजन सनमा स्वास्थ्य वास्तिक के डॉक्टरों की टीम के सहयोग से किया गया.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 11:26 PM

समस्तीपुर : समस्तीपुर स्थित इनोवेटिव विजन स्कूल में छात्रों की स्वास्थ्य जांच हुई. इस कार्यक्रम का आयोजन सनमा स्वास्थ्य वास्तिक के डॉक्टरों की टीम के सहयोग से किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन गोपाल चौधरी, निदेशक नागेन्द्र चौधरी, प्रधानाचार्य प्रवीण अरोड़ा, विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा सहकर्मियों ने कार्यक्रम में भाग लिया. शिविर में छात्रों के एन्थ्रोपोमेट्री, पोषण मूल्यांकन, दंत मूल्यांकन, नेत्र मूल्यांकन, एवं शारीरिक, सामान्य और व्यवस्थित परीक्षा की जांच की गयी. निदेशक श्री चौधरी का कहना है स्वास्थ्य शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है. स्वस्थ व्यक्ति ही विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन एवं शिक्षा दे सकता है. विद्यार्थियों का स्वस्थ रहना अति आवश्यक है. इसके साथ संक्रमण से विद्यालय को सुरक्षित करने के लिए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य एवं सुरक्षित रखने के लिए यह कार्यक्रम बहुत जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version