कोर्ट में पेशी के दौरान बिगड़ी तबीयत, गंभीर हालत में रेफर

ज़िले के मंडल कारा में शनिवार को आर्म्स एक्ट में बंद एक विचाराधीन कैदी की अचानक तबीयत न्यायालय में पेशी के दौरान बिगड़ गई. वह परिसर में अचेत होकर गिर पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 12:08 AM

समस्तीपुर. ज़िले के मंडल कारा में शनिवार को आर्म्स एक्ट में बंद एक विचाराधीन कैदी की अचानक तबीयत न्यायालय में पेशी के दौरान बिगड़ गई. वह परिसर में अचेत होकर गिर पड़ा. इसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज को ले सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. कैदी की पहचान नगर थाना के धर्मपुर न्यू कालोनी निवासी गौरव कुमार के रूप में हुई. बताया गया कि पांच माह पूर्व नगर पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके बाद उसे न्यायालय में पेशी को ले कोर्ट लाया गया था. इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उसे सदर अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों का बोर्ड बनाकर रेफर कर दिया. इसके बाद उसे हायर अस्पताल भेजे जाने को ले प्रशासनिक स्वीकृति की तैयारी शुरू की गई. यह आदेश की प्रक्रिया दोपहर से शाम गुजर गई, प्रशासनिक प्रक्रिया इतनी जटिल और लंबी है वार्ड में भर्ती मरीजों को कैदी के साथ सुरक्षा कर्मियों के रहते इलाज करने को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मरीज और उनके परिजनों में इस बात को लेकर चर्चा होने लगी कि आदेश नहीं मिलने पर कई बार मरीजों की मौत भी होती है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है. इस बात को लेकर चर्चा का विषय बना रहा, शाम तक आदेश मिलने को जेल प्रशासन और कोर्ट और मैं सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को भी काफी परेशानियों का सामना डीएम आवास से लेकर जेल गेट तक करना पड़ा. बताया जाता है कोई एक घटना नहीं है इस तरह की घटनाएं बार-बार होती है लगातार इसकी शिकायत सुरक्षा कर्मी और कैदी के परिजन भी जिला प्रशासन से इसे सरल बढ़ाने की मांग को लेकर करते रहे हैं. लेकिन, कार्रवाई की दिशा में कोई ठोस आदेश नही की जाती है ना ही अस्पताल प्रशासन , ज़िला प्रशाशन , जेल प्रशासन को सरल आसान बनाने तक की. उपाधीक्षक डा नागमणि ने बताया कि बोर्ड गठन कर उसे स्वीकृति को जिला प्रशासन को भेजा गया है. स्वीकृति मिलने बाद ही उसे डीएमसीएच भेजा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version