प्रदर्शन कर स्वास्थ्यकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

एफआरएस यानी फेस रिकॉग्निशन अटेंडेंस सिस्टम के विरोध में बिहार राज्य चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले सोमवार को सीएचसी पर प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 11:30 PM

मोहिउद्दीननगर : एफआरएस यानी फेस रिकॉग्निशन अटेंडेंस सिस्टम के विरोध में बिहार राज्य चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले सोमवार को सीएचसी पर प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार किया. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं इस आदेश को सरकार से वापस लेने की स्वास्थ्य कर्मियों ने की मांग की. अन्यथा कर्मी आंदोलन की राह चलने को विवश होंगे. इस क्रम में ओपीडी सेवा पूरी तरह से ठप हो गई. इस दौरान चिकित्सा के लिए आये लोगों को बिना इलाज कराये ही वापस लौटना पड़ा. इस मौके पर सुनील कुमार सिंह, महालक्ष्मी कुमारी, माधुरी कुमारी, हीरा कुमारी, मीरा कुमारी, शोभा कुमारी, पुष्पा कुमारी, रेखा कुमारी चौरसिया, अंजनी कुमारी, श्याम मोहन, मुस्तफा खान, अजय कुमार, अनिल सिंह,मान सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version