23 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीए की सफलता को स्वास्थ्यकर्मियों को मिला प्रशिक्षण

प्रखंड क्षेत्र में 10 अगस्त से संचालित होने वाले एमडीए यानी मल्टी ड्रग्स एज्यूम अभियान के सफल संचालन को लेकर मंगलवार को सीएचसी के सभागार में स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण मिला

मोहिउद्दीननगर : प्रखंड क्षेत्र में 10 अगस्त से संचालित होने वाले एमडीए यानी मल्टी ड्रग्स एज्यूम अभियान के सफल संचालन को लेकर मंगलवार को सीएचसी के सभागार में स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण मिला. इस दौरान बीसीएम राहुल सत्यार्थी ने कहा कि अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए अभी से ही अपनी अपनी जिम्मेदारी में जुट जाएं. इस बीमारी की रोकथाम एवं इससे बचाव को लेकर प्रत्येक व्यक्ति तक हर संभव आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराने की कोशिश करनी चाहिए. प्रशिक्षक सह यूनिसेफ के बीएमसी अजय कुमार सिंह ने बताया कि फाइलेरिया से बचाव को लेकर 2 से 5 वर्ष के बच्चों को डीइसी की एक गोली और एल्बेंडाजोल की एक गोली, 6 से 14 वर्ष के बच्चों को डीइसी दो गोली व एल्बेंडाजोल की एक गोली व 15 वर्ष से ऊपर के लोगों को डीइसी की तीन गोली व एल्बेंडाजोल की एक गोली खिलायी जायेगी. इस दौरान बताया गया कि खाली पेट दवा नहीं खानी है. साथ ही यह दवा खाने से कभी-कभी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, जिससे घबराने की कतई जरूरत नहीं है. वहीं, गर्भवती महिला एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति के अलावा 2 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को दवा नहीं खिलायी जायेगी. इस दौरान एमडीए के सफल संचालन के लिए कार्ययोजना तैयार की गई. इस क्रम में आशा कार्यकर्ताओं को अभियान के दौरान सूचीबद्ध परिवार के बीच डोर टू डोर जाकर सरकारी स्तर से उपलब्ध कराई गई डीइसी व एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाने के निर्देश दिये गये. इस मौके प्रमिला कुमारी, बिंदु कुमारी, किरण कुमारी, सुशीला कुमारी, सरिता झा, रेखा कुमारी, माहा कुमारी, सुनैना कुमारी, इंदु कुमारी, सुधा कुमारी, सरस्वती देवी, अनारस देवी, रवीना खातून, रेणु देवी, गुड़िया कुमारी, सीता देवी, सरिता कुमारी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें