समस्तीपुर : अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के आवाह्न पर भोजनावकाश के समय समाहरणालय पर प्रदर्शन किया गया. विदित हो कि पिछले 22 जुलाई से स्वास्थ्य विभाग में एनएचएम अंतर्गत संविदा पर कार्यरत कर्मियों के द्वारा कार्य बहिष्कार जारी है. इसके समर्थन में सभी कर्मियों ने समाहरणालय पर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर के तले किया गया. प्रदर्शनकारी एफआरएएस वापस लेने,सभी संविदा कर्मियों को नियमित करने , न्यूनतम वैधानिक मजदूरी 26000 देने ,रिक्त पदों बेरोजगारों को रोजगार देने आदि मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे थे. जिला मंत्री राजीव रंजन ने कहा कि सरकार कर्मचारी नेताओं से अविलंब वार्ता कर जनहित में सम्मान जनक समझौता करें और आंदोलन को समाप्त करायें. प्रदर्शन का नेत्तृत्व महासंघ के अध्यक्ष राम नरेश दास, प्रखंड लेखापाल के जिला मंत्री पंकज कुमार, भूमिसुधार कर्मचारी संघ के जिला मंत्री महेंद्र पंडित,दिलीप कुमार,अमित कुमार,दीपक कुमार,आलोक कुमार,रेखा कुमारी,रंजना कुमारी,मीनू कुमारी,पूजा भारती,प्रियंका कुमारी ,मंजू कुमारी, अमोला कुमारी, कुमारी मंजू, सुधा कुमारी, निरंजन कुमार, अभिषेक कुमार आदि कर रहे थे. इनकी मांगों में समान काम के बदले समान वेतन, अप्रैल 2024 से बकाया वेतन भुगतान करने, हर माह की अंतिम तिथि को मानदेय भुगतान करने, एनएचएम कर्मियों के लिए स्मार्ट फोन से एफएआरएस विधि से उपस्थिति दर्ज के आदेश को निरस्त करना, स्वास्थ्य उपकेन्द्र केन्द्रों पर स्थायी भवन, आवासीय सुविधा, शौचालय, स्वच्छ पेयजल, बिजली, वाई-फाई आदि की सुविधा देना, एनएचएम कर्मियों पर अशोक चौधरी की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति की अनुशंसाओं को लागू करने, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पर कार्यरत सभी कर्मियों को बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा देना आदि शामिल है.
मोहनपुर में बिजली गुल, लोग रहे परेशान
मोहनपुर: बारिश के मौसम में उमस वाली गर्मी के बीच बिजली की अघोषित कटौती व लो वोल्टेज की समस्या से प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवाें के उपभोक्ता काफी परेशान रहे. ज्यादा देर तक बिजली गुल रहने के कारण लोगों का इन्वर्टर भी जवाब दे दिया है. उपभोक्ताओं ने बताया कि जब जब हल्की बारिश व आंधी आती है, बिजली का संचालन ठप हो जाता है. करीब 12 घंटे बाद बिजली की आपूर्ति बहाल हुई. तब जाकर उपभोक्ताओं को राहत मिली. वहीं कनीय अभियंता प्रशांत कुमार से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त करना चाहा. परंतु कई बार फोन करने के बाद भी सम्पर्क नहीं हो सका.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है