Health workers received training: मोहिउद्दीननगर : स्वास्थ्य विभाग की ओर से डीवीडीएमएस को प्रभावी बनाने के लिए शनिवार को सीएचसी के सभागार में स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण मिला. इससे स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त दवा वितरण को प्रभावी बनाने के लिए कागजी प्रक्रिया से निजात मिलेगी. प्रशिक्षक फजले रब, राहुल सत्यार्थी एवं अजय कुमार सिंह ने बताया कि डीवीडीएमएस पोर्टल के माध्यम से प्रखंड स्तर से सीधे तौर से दवा का डिमांड किया जा सकता है. सिविल सर्जन की स्वीकृति के उपरांत दवा अब सीधे प्रखंड स्तर पर उपलब्ध होगी. ईडीएल की सूची में चिन्हित औषधि एवं शल्य की सामग्रियों के स्टॉक जांचते हु उसे ऑनलाइन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.इस दौरान मदुदाबाद स्थित एचडब्ल्यूसी टीकाकरण कॉर्नर के लिए ड्यू लिस्ट तैयार करने व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के पोषक क्षेत्रों की माताओं के साथ नियमित बैठक करने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर सुजाता कुमारी, हीरा कुमारी, चांदनी कुमारी, साधना सिंहा, सुनीति कुमारी, कुमकुम कुमारी, नेहा कुमारी, शांति कुमारी, अर्चना कुमारी, अरुणा कुमारी, नीतू कुमारी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है