20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एफआरएएस के विरोध में दूसरे दिन भी स्वास्थ्य कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया

स्मार्ट फाेन से फेस रिकग्निशन अटेंडेंस सिस्टम (एफआरएएस) के विरोध में स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरे दिन भी काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया

समस्तीपुर : स्मार्ट फाेन से फेस रिकग्निशन अटेंडेंस सिस्टम (एफआरएएस) के विरोध में स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरे दिन भी काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया. कहा कि महिला स्वास्थ्य कर्मी बहुत ही विपरीत परिस्थिति में कार्य करती हैं. अधिकांश हेल्थ सब सेंटर जहां महिला स्वास्थ्य कर्मी काम करती हैं, अपना भवन नहीं है, कोई आवासीय सुविधा नहीं है. शौचालय तथा स्वच्छ पेयजल की सुविधा नहीं है. अस्थायी केन्द्रों पर टीकाकरण होता है. ऐसी परिस्थिति में एनएचम कर्मियों पर एफआरएएस विधि से हाजिरी दर्ज कराने का निर्णय अव्यवहारिक व अविवेकपूर्ण है. चिकित्सा संघ इसका पुरजोर विरोध करता है. प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया. चिकित्सा संघ की उपाध्यक्ष रंजना कुमारी, संयुक्त मंत्री रेखा कुमारी, खानपुर में धर्मेंद्र कुमार मुन्ना, जूही कुमारी, वारिसनगर में कुनाल कुमार, लक्ष्मी कुमारी, ताजपुर में रंजीत कुमार, रूबी कुमारी, पूसा में विमलेश चौधरी, अनीता कुमारी, सरयरंजन में शैलेन्द्र कुमार, प्रेमा कुमारी, पटोरी में प्रतिभा कुमारी, दलसिंहसराय में संगीता कुमारी, विद्यापतिनगर में कुमार उत्कर्ष, मोहिउद्दीननगर में सुनील कुमार, बिथान में कुमार अंबुज, रोसड़ा में कुमार सौरभ आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें