पंस की बैठक में कई मुद्दों पर हुई गर्मागरम बहस
प्रखंड परिसर स्थित पंचायत समिति भवन सभागार में मंगलवार को सदस्यों की बैठक हुई. इसमें पंचायत समिति के वित्त वर्ष 15 में वित्त आयोग से संबंधित योजना के बारे में उपलब्ध कराने के लिए सदस्यों को कहा गया.
कल्याणपुर : प्रखंड परिसर स्थित पंचायत समिति भवन सभागार में मंगलवार को सदस्यों की बैठक हुई. इसमें पंचायत समिति के वित्त वर्ष 15 में वित्त आयोग से संबंधित योजना के बारे में उपलब्ध कराने के लिए सदस्यों को कहा गया. मनरेगा योजनाओं द्वारा कई लोगों का भुगतान एवं कार्य लंबित रहने के बारे में चर्चा हुई है. बाढ़ पूर्व की तैयारी के क्रम में नामापुर के मुखिया विनोद ठाकुर ने परना ढाला चौक से एवं कलौंजर जाने वाले रास्ते में बाढ़ के समय नाव की उपलब्धता पर चर्चा की. जिस पर बताया गया कि छोटी नाव की जगह बड़े नाव उपलब्ध करायी जाये. चकमेहसी थाना क्षेत्र में बाढ़ से पूर्व जितने भी बिजली की लचर व्यवस्था है उसमें सुधार करना जरूरी बताया गया. इसमें तार पोल बदलने की बात कही गई. मौके पर जेई कुणाल कुमार को निर्देशित दिया गया मधुरापुर के माधोपुर से मिल्की तक बांध की मरम्मत होनी चाहिए. इसके साथ ही जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में समस्या को लेकर सदस्यों ने अपनी बात रखी. सरकार के निर्देशों का अनुपालन नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए गर्मागरम बहस शुरु कर दी. पंचायत स्तर पर ही इस सुविधा को तत्काल चालू करने की मांग रखी गयी. कबीर अंत्येष्टि के लाभार्थियों का कुछ पंचायत में भुगतान होने में समस्या हो रही है. इस पर चर्चा की गयी. निजी नलकूप योजना के लिए एलपीसी अंचल कार्यालय से निर्माण करने के लिए बुधवार को कैंप लगाने की मांग रखी गयी. सार्वजनिक नलकूप को चालू अवस्था में रखने पर चर्चा हुई. आंगनवाड़ी केंद्रों पर गुणवत्तापूर्ण खाना नहीं देने एवं कम संख्या में बच्चों के उपस्थित होने पर चिंता व्यक्त की गयी. तीरा, खरसंड पश्चिमी, रतवारा क्षेत्र में बिजली में लो वोल्टेज की समस्या में सुधार करने की मांग की गई. इसी प्रकार अन्य विभागों पर चर्चा हुई. जिस पर उपस्थित पदाधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लेने का सदन को भरोसा दिलाया. मौके सीओ शशि रंजन, मुखिया राजेश कुमार, गोपालपुर मुखिया राजेश कुमार, बासुदेवपुर के मुखिया चंदन कुमार आदि ने बैठक में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है