एक दिन में सर्वाधिक स्क्रैप बिक्री
समस्तीपुर : मंडल ने 18 अप्रैल को किये गये स्क्रैप नीलामी के तहत 2.93 करोड़ राजस्व की प्राप्ति हुई है.
समस्तीपुर : मंडल ने 18 अप्रैल को किये गये स्क्रैप नीलामी के तहत 2.93 करोड़ राजस्व की प्राप्ति हुई है. यह इस वित्तीय वर्ष में पूर्व मध्य रेल के किसी भी मंडल द्वारा स्क्रैप बिक्री में सर्वाधिक है. नीलामी में मुख्य रूप से 2 लोको एवं काफी पुराना अनुपयोगी ब्रिज 17 भी सम्मिलित थे. लोको की बिक्री दर वर्तमान समय में भरतीय रेल के किसी भी मंडल द्वारा बिक्री दर में सर्वाधिक है. साथ ही हायाघाट-थलवाड़ा स्टेशन के मध्य स्थित लगभग 2 वर्षों से पड़ा हुआ ब्रीज 17 की बिक्री से वांछित राजस्व की प्राप्ति हुई है.