hindee divas: हिंदी हमारी सभ्यता व संस्कृति की परिचायक : डॉ. धर्मेन्द्र

Hindi is a reflection of our civilization and culture. रामपुर जलालपुर स्थित आरएल महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में हिंदी दिवस मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 10:48 PM

hindee divas: दलसिंहसराय : स्थानीय रामपुर जलालपुर स्थित आरएल महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में हिंदी दिवस मनाया गया. शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई. प्रधानाचार्य डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि हिंदी भाषा हमारे देश की एकता, अखंडता, राष्ट्रीयता और समरसता को अक्षुण्ण बनाये रखने में सहायक है. यह हमारी सभ्यता एवं संस्कृति की परिचायक है. उन्होंने महाविद्यालय में हिंदी भाषा को संपर्क भाषा के रूप में अपनाने पर बल दिया. हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. निर्मल कुमार चंचल ने कहा कि हिंदी भाषा सरल एवं सुबोध होने के साथ साथ एक सुंदर अभिव्यक्ति है. यह हमारी सभ्यता एवं संस्कृति की परिचायक है. सहायक प्राध्यापक केशव कुमार चौधरी ने कहा कि हमें इस अवसर पर यह संकल्प लेना चाहिए कि हम सभी हिंदी की समग्र प्रगति के लिए अग्रसर रहेंगे. डीएलएड विभागाध्यक्ष मो. इमामुद्दीन ने हिंदी को भाषा को हम सभी की पहचान एवं राष्ट्रीय एकता का सूत्रधार बताया. उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा हमारे भावों और विचारों की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है. कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षु छात्र-छात्रा अध्यापकों में मो. अरसद आलम, अश्विनी कुमारी, नीरज कुमार, राजन कुमार, नूतन कुमारी, रॉनित चंद्रा ने भी अपने विचार रखे. मंच संचालन श्रवण कुमार ने किया. इस दौरान डॉ. सविता कुमारी, सत्यम, उमा शंकर चंदन, पवन कुमार, राजेश कुमार गिरी, कुमारी दीपा, योगेश कुमार, हसन राजा अंसारी, सर्वेश सुमन, रूपम कुमारी, नीलम कुमारी, आकांक्षा कुमारी, पल्लव पारस, रूपक कौशल, रश्मि रोजी, दिनेश मिश्रा, अजय शर्मा, संतोष सुमन, प्रदीप कुमार, पंकज गुप्ता, किरण चौधरी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version